Samachar Nama
×

IND vs NZ 3rd ODI फ्लॉप होने के बावजूद  Shubman Gill ने किया कमाल, दिग्गजों को छोड़ा पीछे
 

Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में आखिरी वनडे मैच के तहत शुभमन गिल बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर सके । उन्होंने 22 गेंदों में दो चौके की मदद से 13 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने अपनी इस छोटी से पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।शुभमन गिल वनडे प्रारूप में बतौर भारतीय ओपनर सबसे तेज  500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं । शुभमन गिल ने 11 पारियों में यह कारनामा किया है ।

ENG V PAK  पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड टीम में मचा हड़कंप, एक वायरस की चपेट में बेन स्टोक्स समेत 14 मेंबर

Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

उन्होने राहुल द्रविड़  और नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ा । राहुल द्रविड़ और नवतोज सिद्धू  ने ओपनिंग करते हुए 12 पारियों में 500 रन पूरे किए थे। केएल राहुल और शिखर धवन ने 13-13 , जबकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 14-14 मैच खेले थे।

IND VS NZ  संजू सैमसन को मौका नहीं मिलने से भड़के Shashi Tharoor, ट्विटर पर ऐसा कुछ लिख जाहिर किया गुस्सा  
 

Shubman Gill ODI IND VS WI0---1--1-1111

गौरतलब हो कि शुभमन गिल ने सीरीज के पहले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने 65 गेंद में 50  रन की पारी खेली थी, बारिश के कारण रद्द हुए दूसरे वनडे में भारतीय ओपनर ने 42 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए थे।तीसरे और आखिरी वनडे मैच  के तहत भारतीय टीम ने  47.3 ओवर में 219रन बनाने का काम किया।

IND VS NZ 3rd ODI  वॉशिंगटन सुंदर ने ठोका अर्धशतक, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 220 रनों का लक्ष्य
 

Shubman Gill --1-11111111111111

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज में कीवी टीम 1-0 से आगे चल रही है ।न्यूजीलैंड  आखिरी वनडे मैच जीतने के साथ सीरीज  अपने नाम कर लेगी ।भारत  ने आखिरी वनडे  मैच में छोटा स्कोर खड़ा किया और ऐसे में उस पर  हार का खतरा है।
Shubman Gill ODI IND VS WI0---1--1-1111

Share this story