Samachar Nama
×

'Virat को एक टेस्ट खिलाओ,फिर ड्रॉप कर दो', इस दिग्गज का ट्वीट हुआ वायरल

Virat Kohli test0-0-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली की गिनती दुनिया के  सर्वश्रेष्ठ  बल्लेबाजों में होती है।विराट कोहली ने  बीते दिनों ही टेस्ट क्रिकेट में अपने  11 साल पूरे किए हैं ।विराट कोहली  के नाम वैसे तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं ।लेकिन इस दिग्गज के लिए    पिछले कुछ  समय  अच्छा नहीं रहा है।

IND vs ENG T20 सीरीज के लिए रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा कप्तान, नाम जानकर चौंक जाएंगे
 


Virat Kohli -11

  पिछले  दो साल से ज्यादा समय से विराट कोहली के बल्ले से कोई अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं निकला है। विराट ने   साल 2011 में  वेस्टइंडीज के खिलाफ  टेस्ट डेब्यू किया था । 2012 में विराट  कोहली मुश्किल दौर से गुजर रहे थे तब उन्हें ड्रॉप करने की मांग उठने लगी थी ।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Sarfaraz Ahmed अपने 5 साल के बेटे की  गेंद पर हुए बोल्ड, देखें Viral Video

VVirat Kohli -11

  उस वक्त पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी विराट कोहली  ड्रॉप करूंगा और रोहित को अगले टेस्ट में लूंगा  ।लंबी योजना को देखते हुए यह सही है ।विराट को एक टेस्ट और दीजिए बस पुष्टि  के लिए कि विराट टेस्ट   नहीं खेल सकते।   

International Yoga Day पर Harbhajan Singh ने दिया ये संदेश, जानिए क्या कहा

VVirat Kohli -11

विराट कोहली के करियर में कई उतार चढ़ाव  आए हैं, लेकिन  वह ऐसे  खिलाड़ी हैं जो हमेशा संघर्ष करके आगे बढ़े हैं। विराट कोहली अब तक  भारत के लिए 101 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने  7 दोहरे शतक , 27  शतक  और 28अर्धशतक की मदद से  8043 रन बनाए हैं। विराट कोहली  टेस्ट क्रिकेट  के सफल  कप्तान भी रहे हैं।अब वह  बतौर बल्लेबाज ही भारतीय टीम का हिस्सा हैं।इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर  हैं, जहां 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेलेंगे।

Virat Kohli -11

Share this story