Samachar Nama
×

IND vs ENG T20 सीरीज के लिए रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा कप्तान, नाम जानकर चौंक जाएंगे

IND vs ENG T20 सीरीज के लिए रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा कप्तान, नाम जानकर चौंक जाएंगे

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन  बनाने वाले हार्दिक पांड्या को  आयरलैंड के  खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम इडिया की कमान सौंपी गई है । ख़बरों  यह भी बात आ  रही है कि हार्दिक पांड्या  को इंग्लैंड के  खिलाफ होने वाली टी 20सीरीज के लिए भी कप्तान बनाया जा सकता है।इंग्लैंड दौरे  पर  भारतीय टीम को टेस्ट मैच के बाद तीन टी 20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Sarfaraz Ahmed अपने 5 साल के बेटे की  गेंद पर हुए बोल्ड, देखें Viral Video

Rohit Sharma के SA सीरीज से ब्रेक लेने पर भड़का ये दिग्गज क्रिकेटर, दे डाली खास नसीहत

ख़बरों की माने तो आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई  टीम ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20सीरीज खेल सकती है। भारत और इंग्लैंड के बीच   टेस्ट मैच   1 से 5 जुलाई के बीच बर्मिंघम में खेला  जाएगा । वहीं टी 20 सीरीज की शुरुआत   7 जुलाई को साउंथैंप्टन में होगी।

International Yoga Day पर Harbhajan Singh ने दिया ये संदेश, जानिए क्या कहा

Rohit Sharma के SA सीरीज से ब्रेक लेने पर भड़का ये दिग्गज क्रिकेटर, दे डाली खास नसीहत

ऐसे में टेस्ट में  शामिल खिलाड़ियों    के लिए इतने कम  समय  में टी 20 में स्विच करना मुश्किल होगा। यही वजह है कि आयरलैंड दौरे पर  जाने वाली टीम को हीइससीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। वैसे चयनकर्ताओं ने अब तक टीम का  ऐलान  नहीं किया है।

Ind vs Eng इंग्लैंड में Virat Kohli और Rohit Sharma ने की बड़ी गलती, BCCI कर सकता है कार्रवाई

भारत के लिए गेम चेंजर साबित होंगे Hardik Pandya, पूर्व भारतीय दिग्गज का बयान

आईपीएल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी से चयनकर्ता प्रभावित हुए हैं। हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जाने लगा है । यही वजह है कि उन्हें कप्तानी  देकर मौका दिया जा रहा  है ताकि वह खुद को साबित कर  पाएं। भारतीय  टीम  टी 20विश्व कप की तैयारी में है । उसके लिए आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज अहम रहने वाली है।भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ टी 20 सीरीज  खेली , जो 2-2 की बराबरी पर रही । 

‘राहुल के बाद Hardik Pandya को सौंपनी चाहिए थी भारत की कमान’ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने BCCI के फैसले से जताई नाराजगी?

Share this story