Samachar Nama
×

International Yoga Day पर Harbhajan Singh ने दिया ये संदेश, जानिए क्या कहा
 

International Yoga Day -- Harbhajan Singh 0-0--1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। 8वें अंतर्राष्ट्रीय  योग दिवस के मौके पर दुनिया भर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। भारत में भी    कार्यक्रमों के साथ घर पर  योग करते हुए लोग नजर आए।  भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी   योग किया।

Ind vs Eng इंग्लैंड में Virat Kohli और Rohit Sharma ने की बड़ी गलती, BCCI कर सकता है कार्रवाई
 


\

हरभजन सिंह ने  योग करते हुए अपनी तस्वीर  शेयर करके  संदेश भी लिखा, भज्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, योग बहुत शांतिपूर्ण और आरामदेह हो सकता है. #InternationalDayofYoga के अवसर पर, मैं सभी से खुद को शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से मजबूत रखने के लिए योग का अभ्यास करने का आग्रह करता हूं।21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि     27 सितंबर  2014 को  संयुक्त राष्ट्र  महासभा  में अपने भाषण के  दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार  अंतर्राष्ट्रीय  योग दिवस का विचार रखा था।

कोरोना पॉजिटिव निकले Ashwin कब तक इंग्लैंड दौर पर जाएंगे, सामने आई बड़ी अपडेट

भारत  द्वारा पारित   प्रस्ताव को 177  देशों ने  समर्थन दिया था।योग  की बढ़ती लोकप्रियता के साथ संयुक्त राष्ट्र ने  11 दिसंबर 2014 को  21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। वैसे हरभजन सिंह  ही नहीं बल्कि कई भारतीय  खिलाड़ियों ने योग अपनी जिंदगी में अपनाया हुआ है|

ENG के खिलाफ टेस्ट में ये होंगे Team india के ओपनर्स,  BCCI की ओर से मिले संकेत

और वह इससे अपनी फिटनेस भी बनाए रखते हैं।हरभजन सिंह के साथ-साथ और भी कई भारतीय खिलाड़ी  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग करते हुए नजर आए हैं। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  से संन्यास ले चुके हैं,लेकिन वह   क्रिकेट से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय देते रहते हैं।यही नहीं सोशल मीडिया पर भी  हरभजन सिंह काफी  सक्रीय रहते हैं।


 

Share this story