T20 World Cup 2022 का खिताब जीतकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर किया कब्जा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड ने टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से घूल चटाकर ट्रॉफी अपने नाम की है । इंग्लैंड के जीत के हीरो बेन स्टोक्स और सैम कुर्रन रहे हैं। बेन स्टोक्स ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। वहीं सैम कुर्रन ने घातक गेंदबाजी कर पाकिस्तान की कमर तोड़ी। टी 20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है ।
बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने 2019 में वनडे विश्व कप जीता था।वहीं अब 2022 में टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया । तीन साल के अंदर दो वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है।इससे पहले दुनिया की कोई टीम ऐसा नहीं कर सकी है।इसके अलावा इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बरबरी की है ।
वेस्टइंडीज दो बार टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम है । कैरेबियाई टीम ने 2012 और 2016 में टी 20 विश्व कप जीता था। वहीं अब इंग्लैंड भी दो बार टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम बन गई है।इंग्लैंड ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच में मात देकर पहली बार टी 20 विश्व कप जीता था।
PAK vs ENG T20 World Cup Final खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली । मुकाबले में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137रन बनाए।इंग्लैंड के लिए सैम कुर्रन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। क्रिस जॉर्डन और आदिल रशीद को 2-2 विकेट,वहीं बेन स्टोक्स को एक विकेट मिला।दूसरी ओर इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की नाबाद 52 रनों की पारी के दम पर 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।