Samachar Nama
×

PAK vs ENG T20 World Cup Final Highlights पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने दूसरी बार टी 20 विश्व कप के खिताब पर किया कब्जा
 

pak vs eng0---1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने खिताब अपने नाम कर लिया ।इंग्लैंड ने दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीता है, इससे पहले साल 2010 में उसने ये कारनामा किया था। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच बीते रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला खेला गया।

IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस ने इस स्टार को किया रिलीज, जानिए चेन्नई सुपरकिंग्स में क्या हुए बदलाव
 

pak vs eng0---1-333333.JPG

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बना सकी । मुकाबले में पाकिस्तान के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप ही रहे। शान मसूद ने मुश्किल वक्त में 28 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली।वहीं कप्तान बाबर आजम ने 28 गेंदों दो चौके लगाते हुए 32 रन बनाए। शादाब खान 14 गेंदों में 20 रन बनाए और दो चौके जड़े ।

PAK vs ENG T20 World Cup Final खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
 

pak vs eng0---1-333333.JPG

मोहम्मद रिजवान ने 14 गेंदों में 15 रन की पारी खेली। इन बल्लेबाजों के दम पर  पाकिस्तान 137 रन के स्कोर तक पहुंच पाया। इंग्लैंड के लिए सैम कुर्रन ने घातक गेंदबाजी की । उन्होंने 4ओवर के स्पैल में  12 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए।

T20 WC 2022 Final पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा,  सामने आई चौंकाने वाली वजह
pak vs eng0---1-333333.JPG

इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका बेन स्टोक्स की रही , जिन्होंने 49 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रनों की पारी खेली। कप्तान जोस बटलर ने  17 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से  26 रनों की पारी खेली। वही हैरी ब्रूक ने 23 गेंदों में एक चौके की मदद से 20 रनों की पारी खेली। मोइन अली ने 19 और फिल्प सॉल्ट ने 10 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने दो विकेट लिए। शाहीन अफरीदी  , शादाब खान और  मोहम्मद वसीम जूनियर को 1-1  विकेट मिला।
pak vs eng0---1-333333.JPG


 

Share this story