PAK vs ENG T20 World Cup Final खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी20 विश्व कप 2022 का खिताबी मुकाबला आज खेला जाना है। फाइनल मैच के तहत पाकिस्तान और इंग्लैंड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। मैच से पहले हम यहां उन पांच खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं, जिन पर सबकी नजरें रहेंगी।
मोहम्मद रिजवान-इस पूरे टूर्नामेंट में मोहम्मद रिजवान ने अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष किया। लेकिन सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़कर उन्होंने अपनी लय हासिल की। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। फाइनल मैच में वह इंग्लैंड के खिलाफ भी जलवा दिखा सकते हैं। मोहम्मद रिजवान ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं।
बाबर आजम-मौजूदा टी-20 विश्व कप में मोहम्मद रिजवान की तरह ही बाबर आजम ने भी अपनी खराब फॉर्म को लेकर संघर्ष किया। बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतकीय पारी खेलकर अपनी फॉर्म हासिल की है। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बाबर आजम को कप्तानी पारी खेलनी होगी तब जाकर पाकिस्तान खिताब जीत सकती है।
शाहीन शाह अफरीदी- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पावरप्ले में कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं। फाइनल मैच में अफरीदी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे। वैसे भी अफरीदी जिस मैच में शुरुआती विकेट चटका लेते हैं उस मुकाबले में वह पाकिस्तान को जरूर जीत दिलाते हैं।
एलेक्स हेल्स- इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स घातक फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में छक्के- चौके लगाते हुए ताबड़तोड़ 86 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए नजर आए थे। अब वह पाकिस्तान के गेंदबाजों पर भी बल्ले से कहर बरपा सकते हैं।
मार्क वुड-तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के चलते भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेले थे। लेकिन उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए उनकी वापसी होती है तो उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगे।