Samachar Nama
×

PAK के इस गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, NZ के खिलाफ लुटाए 200 से ज्यादा रन

PAK VS NZ abrar ahmed-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड और पाकिस्ताान के बीच कराची में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।इस मुकाबले के तहत पाकिस्तान के अबरार अहमद सबसे सफल और सबसे फ्लॉप गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने एक पारी में 5 विकेट तो लिए ,लेकिन काफी रन भी लुटाए। मुकाबले के तहत पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 रन बनाए।इसके  जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने  केन विलियमसन के दोहरे और लॉथम के शतक के दम पर पहली 9 विकेट पर 612 रन बनाकर घोषित की ।

Virat Kolhli को मिला रेस्ट या हुए ड्रॉप, बचपन कोच राजकुमार शर्मा ने दिया ये जवाब
 

PAK VS NZ abrar ahmed-1-00000009999999.JPG

पाकिस्तान के अबरार अहमद के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अबरार अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 67.5 ओवर में 205 लुटाए और पांच विकेट भी हासिल किए।इस पारी में उन्होंने 8 ओवर मेडन डाले।इस पारी में अबरार पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज भी रहे ,लेकिन अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया।

Steve Smith ने रचा इतिहास, दिग्गजों को पछाड़कर बडा़ रिकॉर्ड बनाया

PAK VS NZ abrar ahmed-1-00000009999999.JPG

अबरार अहमद एक टेस्ट मैच की पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले पाकिस्तान के छठे गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉर्ड खान महमूदके नाम है।उन्होंने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये रिकॉर्ड दर्ज किया था ।

Happy New Year 2023 ज्योतिष से जानिए विराट कोहली के लिए कैसा रहेगा नया साल

PAK VS NZ abrar ahmed-1-00000009999999.JPG

पाकिस्तान के यासिर अली इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।अबरार अहमद को काफी प्रतिभवान गेंदबाज वैसे माना जा रहा है।हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट  डेब्यू किया।अबरार ने करियर  के सिर्फ तीसरे ही टेस्ट मैच  में 5 विकेट हॉल  लेने कारनामा कर  दिखाया।पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है।

PAK VS NZ abrar ahmed-1-00000009999999.JPG

Share this story