Samachar Nama
×

T20 World Cup  नीदरलैंड के खिलाफ छक्के -चौके उड़ाने के लिए तैयार हुए Dinesh Karthik, मैच से पहले सामने आया VIDEO

Dinesh Karthik--111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में दिनेश कार्तिक बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे, लेकिन अब वह नीदरलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले दिनेश कार्तिक जमकर अभ्यास करते हुए नजर आए हैं।प्रैक्टिस सेशन के दौरान दिनेश कार्तिक जमकर बल्लेबाजी  करते हुए नजर आए। इस पल का वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है।

Rohit Sharma को लेकर PAK क्रिकेटर का शर्मनाक बयान, भारतीय कप्तान पर टॉस में बेईमानी करने का लगाया आरोप

"Dinesh Karthik--1111111" "Dinesh Karthik--1111111111111111" "Dinesh Karthik--1111111111111" "Dinesh Karthik--1111111111"

वीडियो  में देखा जा सकता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मैदान पर जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।इस दौरान  मैदान में ज्यादातर समय उन्हें बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा गया ।बता दें कि  दिनेश कार्तिक को  कप्तान रोहित शर्मा  बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में मौका दे रहे हैं ।

T20 World Cup 2022 क्यों Rohit Sharma हो रहे हैं फ्लॉप, हिटमैन की बड़ी कमजोरी हुई उजागर

"Dinesh Karthik--1111111" "Dinesh Karthik--1111111111111111" "Dinesh Karthik--1111111111111" "Dinesh Karthik--1111111111"

पर दिनेश कार्तिक  मौका पड़ने पर  टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच नीदरलैंड  के खिलाफ  27 अक्टूबर को खेलने वाली है । नीदरलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते सकते हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि स्टार विकेटकीपर  ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है।

T20 World Cup 2022  हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान Jos Buttler ने दिया बड़ा बयान,  जानिए क्या कहा

"Dinesh Karthik--1111111" "Dinesh Karthik--1111111111111111" "Dinesh Karthik--1111111111111" "Dinesh Karthik--1111111111"

नीदरलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों  खेलते हैं  तो  फिर प्लेइंग इलेवन से कौन बाहर होगा । वैसे कप्तान रोहित शर्मा  ऋषभ पंत पर दिनेश कार्तिक को तरजीह देने का काम कर रहे हैं।टीम इंडिया नीदरलैंड के  खिलाफ लय बरकरार रखने के लिए ही उतरने वाली  है और उसकी निगाहें सेमीफाइनल की दावेदार को मजूबत करने पर होंगी।हालांकि टीम इंडिया के पास अब  प्लेइंग इलेवन में प्रयोग  करने का मौका भी है क्योंकि वह टूर्नामेंट का पहला मैच जीतकर   अंक तालिका में खाता खोल चुकी है।

"Dinesh Karthik--1111111" "Dinesh Karthik--1111111111111111" "Dinesh Karthik--1111111111111" "Dinesh Karthik--1111111111"

 

 

Share this story