Samachar Nama
×

Rishabh Pant की कार के एक्सीडेंट का CCTV वीडियो आया सामने, देखकर चौंक जाएंगे आप

PANT--111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार को भयनाक कार हादसे का शिकार हो गए। ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत की कार काफी तेजी से डिवाइडर से टकराई थी । कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह डिवाइडर तोड़कर रॉन्ग साइड पर जा गिरी ।ऋषभ पंत को इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं,गनीमत यह रही कि क्रिकेटर की जान बच गई ।

PM Modi की मां Heeraben के निधन पर शोक में खेल जगत, इन स्टार क्रिकेटर्स ने दी श्रद्धांजलि

 

PANT--111111

ख़बरों में आई जानकारी की माने तो ऋषभ पंत कार से घर लौट रहे थे और अकेले थे। हादसे के बाद कार में आग लग गई थी, लेकिन तब तक पंत को सुरक्षित कार से निकाला जा चुका था।इस हादसे को लेकर उतराखंड के डीजीपी ने बताया कि पंत को झपकी आ गई थी।

SL के खिलाफ Ravindra Jadeja की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, Team India का बनेगा बड़ा हथियार

PANT--111111

इसी वजह से कार कंट्रोल के बाहर हो गई और हादसे शिकार हो गई ।ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन इनकी पुष्टि नहीं की जा  सकती है। आपको बता दें  कि ऋषभ पंत  मौजूदा समय में भारत के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं ।

Breaking क्रिकेटर Rishabh Pant के साथ हुआ भयंकर हादसा, कार जलकर हुई खाक

PANT--111111

उन्होने टीम इंडिया के लिए  33 टेस्ट, 30 वनडे और  66 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं ।टेस्ट में  43.67 की  औसत  से 2271 रन , वनडे में 34.6 की औसत से 865 रन और टी20  में 126.54 के स्ट्राइक रेट  से 987 रन बनाए हैं।आईपीएल में भी पंत का जलवा रहा है । उन्होंने 98 मैचों में 2838 रन  बनाए हैं । वहीं वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं।

PANT--111111

 



 

null

 

null

Share this story