Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022 PBKS vs CSK Live चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

IPL

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 का 38वां मैच  सोमवार को   पंजाब किंग्स और   चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। मौजूदा सीजन के तहत दोनों टीमें    दूसरी बार भिड़ंने उतरीं,   इससे पहले खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने ही जीत दर्ज की थी।

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़े विलेन बने Jasprit Bumrah, आंकड़े हैं सबूत
 


 IPL 2022 MI vs CSK: पहले स्टंपिंग करने से चूके धोनी फिर जडेजा ने छोड़ा आसान सा कैच, 6 गेंदों में बौखला उठे फैंस

मयंक अग्रवाल की  अगुवाई वाली टीम पंजाब  किंग्स का  इस सीजन में मिलाजुला   प्रदर्शन रहा है। पंजाब किंग्स ने   सात मैचों में से  3 जीते हैं और   तो 4 गंवाए हैं। पंजाब किंग्स ने जीत के साथ टूर्नामेंट में  आगाज किया  था । लेकिन  अगले मैच में उसे हार  मिली ।इसके बाद मंयक  ने तीसरे मैच में विजयी परचम लहराया , हालांकि चौथे मैच में हार गई । पंजाब किंग्स को पांचवां मैच जीतने के बाद दो  मुकाबलों में हार मिली और अब वह जीत की पटरी   पर लौटना चाहेगी।पंजाब किंग्स के 6 अंक हैं और वह अंक तालिका में सातवें नंबर पर  है।

IPL 2022 घातक फॉर्म में CSK का बूढ़ा शेर,  PBKS के उड़ाएगा होश 

IPL 2022 MI vs CSK00--1-1111--11111

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम  सात मैचों में  4 अंक के साथ प्वाइंट्स  टेबल में नौंवे  स्थान पर है । सीएसके को पांच मैच में हार और दो में जीत नसीब हुई है ।    चेन्नई सुपरकिंग्स को मौजूदा सीजन    में लगातार चार हार के बाद  पहली जीत मिली थी।

PBKS vs CSK, IPL 2022 Live Streaming पंजाब और चेन्नई  के मैच का लाइव टेलीकास्ट जानें कब और कहां देख सकेंगे

IPL 2022 DC vs PBKS Highlights: ये 3 बड़ी वजहों से DC के खिलाफ हारा पंजाब किंग्स, सबसे ज्यादा इस खिलाड़ी ने किया निराश

चेन्नई सुपरकिंग्स  की टीम  लय में लौट आई है और अब उसके सामने अपनी  लय को कायम  रखने की चुनौती रहने वाली है। प्लेऑफ के लिए   दावेदारी करनी है तो पंजाब  और चेन्नई की निगाहें जीत पर रहेंगी।ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल  सकती है।

IPL 2022 PBKS vs SRH Highlights --1-1-111112223111.JPG

Share this story