Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022 GT vs SRH Live इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं गुजरात और हैदराबाद, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

srh--1--11--11-1-1111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2022   का 40 वां मैच  गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है।दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है , जहां   गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना  चुना है ।ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने वाली है ।

IPL 2022 SRH vs GT गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा खतरा बनेंगे सनराइजर्स हैदराबाद के ये दो खिलाड़ी
 


हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा  स्कोर खड़ा करना  चाहेगी। गुजरात टाइंटस के पास  अब  सनराइजर्स हैदराबाद से अपनी  पुरानी हार का बदला लेना का मौका रहने वाला है। दोनों  टीमें मौजूदा सीजन के तहत दूसरी बार भिड़ं रही हैं।इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच  11 अप्रैल को  डी वाई पाटिल  स्टेडियम में मैच हुआ था तब हैदराबाद ने गुजरात  को 8 विकेट से धूल चटाई थी । गुजरात ने हार्दिक की नाबाद 50 रन की पारी के दम पर  7 विकेट पर 162 रन बनाए थे ।

 IPL 2022 GT vs SRH के बीच नंबर वन बनने की जंग, जानिए आज के मैच को कैसे देखें लाइव

 वहीं हैदराबाद की टीम ने     केन विलियमसन की  57 रनों की पारी के दम पर 19.1 ओवर  में जीत दर्ज कर ली थी।आपको बता दें कि  हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली  गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीजन के तहत शानदार प्रदर्शन किया है।  टीम ने अपने खेले  7 मैचों  में से  6 के  तहत जीत का परचम लहराया है।

 IPL 2022 GT vs SRH के बीच नंबर वन बनने की जंग, जानिए आज के मैच को कैसे देखें लाइव

पांड्या की टीम  अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं।मौजूदा सीजन के तहत  वैसे   हैदराबाद ने लगातार दो हार के साथ अपने अभियान का आगाज किया था। लेकिन  इसके बाद जबरदस्त खेल दिखाते हुए दमदार वापसी की ।हैदराबाद की टीम  अपने पिछले पांच मैच जीत चुकी और उसकी निगाहें अब  अपनी लय कायम रखने  पर रहने वाली हैं।

टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (c), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (w), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

Share this story