Samachar Nama
×

IPL 2022 GT vs SRH के बीच नंबर वन बनने की जंग, जानिए आज के मैच को कैसे देखें लाइव
 

GT vs SRH

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का 40 वां मैच 27 अप्रैल को खेला जाएगा। इस मैच के तहत  गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में  खेला   जाएगा।  दोनों टीमों के बीच  मुकाबला भारतीय समय  के हिसाब से  शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मैच में टॉस करीब आधे घंटे  पहले हो जाएगा।
 

GT vs SRH Dream11 Team Prediction इन खिलाड़ियों के साथ बनाए मजबूत फैंटसी टीम, जानिए किसे चुने कप्तान
 

GT-1-1111-1-1-11-

जानकारी के लिए बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद  बनाम गुजरात टाइटंस  के मैच का लाइव टेलिकास्ट  आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क  पर देख पाएंगे। मैच की हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई और भाषाओं  में कमेंट्री सुनने को मिलेगी। इस बार तमिल , तेलुगी , मलयालम ,मराठी और गुजराती जैसी भाषाओं को भी आईपीएल कमेंट्री के रूप में  शामिल किया गया है ।

IPL 2022  खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli के समर्थन में उतरा ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान 

IPL 2022 GT vs CSK-1---11111111111

 

आईपीएल मैच को स्टार गोल्ड चैनल पर भी देखा  सकता है।  बता दें कि  हैदराबाद और  गुजरात  आईपीएल 2022 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप   अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर डिज्नी  हॉटस्टार   ऐप पर देख पाएंगे । वहीं अगर   अगर लैपटॉप या डेस्कटॉप पर आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हॉटस्टार की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा, जहां आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मैच की देख पाएंगे।

IPL 2022 RCB के लिए बोझ बन गया ये 11 करोड़ का खिलाड़ी , कर रहा फ्लॉप प्रदर्शन

IPL 2022 PBKS vs SRH: ‘इस पिच पर चेज करना नामुमकिन था’ केन विलियमसन ने बताया जीत के बाद मैच का ‘टर्निंग पॉइंट’

 

 मैच से जुड़े ताजा अपडेट  समाचारनामा डॉटकॉम पर आपके लिए उपलब्ध रहेंगे। केन विलियमसन की  अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले दो मैच हारने के बाद  अच्छी वापसी की और लगातार पांच मुकाबले जीते हैं । टीम 20 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है, वहीं  हैदराबाद की कोशिस इस मैच में  जीत का छक्का लगाने की होगी। वहीं डेब्यूसीजन खेल रही गुजरात टाइटंस 7 में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है।

IPL 2022 PBKS vs SRH Highlights --1-1-111112223111.JPG

Share this story

Tags