IPL 2022 SRH vs GT गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा खतरा बनेंगे सनराइजर्स हैदराबाद के ये दो खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बुधवार को गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है । मुकाबले में हैदराबाद के दो खिलाड़ी गुजरात के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं । हैदराबाद के जिन दो खिलाड़ियों का जिक्र हम कर रहे हैं वह इस वक्त घातक फॉर्म में चल रहे हैं।गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज टी नटराजन और उमरान मलिक सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।
IPL 2022 GT vs SRH के बीच नंबर वन बनने की जंग, जानिए आज के मैच को कैसे देखें लाइव

बता दें कि दोनों ही भारतीय गेंदबाज काफी तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। ये गेंदबाज अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं।ऐसे में माना जा रहा है कि ये दोनों ही घातक गेंदबाज गुजरात के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे।उमरान मलिक लगातार 150 किलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं।
GT vs SRH Dream11 Team Prediction इन खिलाड़ियों के साथ बनाए मजबूत फैंटसी टीम, जानिए किसे चुने कप्तान

यही नहीं वह अपनी टीम के लिए लगातार विकेट भी ले रहे हैं । मौजूदा सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।इस सीजन में ही वह 20 वां ओवर मेंडन फेंकने का कारनामा कर चुके हैं । एक तरह से वह डेथ ओवर्स में भी टीम के लिए अहम साबित हुए हैं। दूसरी ओर टी नटराजन को यॉर्कर किंग मान जाता है ।
IPL 2022 खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli के समर्थन में उतरा ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान

नटराजन इस सीजन में भी लय में दिख रहे हैं ।उन्होंने टीम के लिए लगातार विकेट हासिल किए हैं। यही नहीं इस सीजन वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे नबर पर हैं। टी नटराजन ने अब तक इस सीजन में 14.53 की औसत से 15 विकेट िलिए हैं। गुजरात के खिलाफ मैच में हैदराबाद के लिए ये दोनों ही गेंदबाज अहम साबित हो सकते हैं।


