Samachar Nama
×

Bhuvneshwar Kumar का मुरीद हुआ ये दिग्गज, T20WC को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

IND vs SA T20I  Bhuvneshwar Kumar1111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच टी 20 मैचों की सीरीज में भुवनेश्वर कुमार  टीम इंडिया के साथ मुख्य अनुभवी गेंदबाज   के रूप में हैं। भुवी ने सीरीज के पहले दो मैचों में     प्रभावी  गेंदबाजी की है । भुवनेश्वर कुमार से दिग्गज सुनील गावस्कर भी उनके मुरीद हुए हैं। यही नहीं सुनील गावस्कर ने    भुवी के लिए  टी 20  विश्व कप को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है।

IPL  खेल जगत की सबसे अमीर लीग बनने को तैयार, BCCI को होने वाली है बंपर कमाई
 


IND vs SA T20I  Bhuvneshwar Kumar1111111111111

सुनील गावस्कर का कहना है कि   इस साल  अक्टूबर -नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले   टी 20 विश्व कप के लिए   भुवी को टीम इंडिया में शामिल किया  ही जाना चाहिए। बता दें कि भारत ने   2013 के बाद से कोई   आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है  और 2021 टी 20 विश्व कप के  तो सेमीफाइनल तक  भी नहीं टीम इंडिया में पहुंच पाई थी।सुनील गावस्कर ने कहा, भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे टी 20  अंतर्राष्ट्रीय  मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की ।

SL vs AUS 1st ODI Live जानिए भारत में कब-कहां और किस चैनल पर देख पाएंगे पहला वनडे मैच

IND vs SA T20I  Bhuvneshwar Kumar1111111111111

 रीजा  हेंडरिक्स  जब स्ट्राइक पर  थे  तब उन्हें पता था  कि इनस्विंगर के खिलाफ ढंग  से नहीं खेल पा रहे हैं।  वाइट बॉल जमीन  पर हवा में उतनी स्विंग नहीं होती है  लेकिन भुवनेश्वर कुमार को स्विंग कराना आता है। 

ENG VS NZ Joe Root ने हासिल किया एक और नया मुकाम,  Sunil Gavaskar का रिकॉर्ड भी तोड़ा

bhuvneshwar kumar odi

सुनील गावस्कर  ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई  विकेट की बात करें तो  वहां बाउंस भी ज्यादा होगा और गेंद कैरी  भी ज्यादा होगी ।ऐसे में  भुवनेश्वर कुमार का टीम में होना बड़ा प्लस प्वाइंट हो सकता है। मौजूदा भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार सबसे अनुभवी    गेंदबाजों में  से एक हैं ।यही वजह  कि वह  विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम  इंडिया के लिए फायदेमंद ही साबित होंगे।

bhuvneshwar kumar ind vs sa-11

Share this story