Samachar Nama
×

IPL 2022 RCB vs CSK के  मैच से पहले विराट -धोनी दिखा  याराना,  VIDEO आया सामने 

158121-uhdkhecuqi-161929499811

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  2022 में  चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल  चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होने वाली है । दोनों टीमें   मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में  शाम 7.30 बजे से  
आमने -सामने होंगी। इस मुकाबले  के तहत विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की टीम   आमने -सामने होंगी। मुकाबले से पहले खास बात यह  रही कि   ऑनफील्ड राइवलरी  से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों की दोस्ती  के चर्चे  ज्यादा होते हैं ।

IPL 2022 RCB के  खिलाफ मैच से पहले CSK के लिए आई बुरी ख़बर,  फैंस को भी लगेगा झटका
 


158121-uhdkhecuqi-161929499811

मैच से  एक दिन पहले  भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला । आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने जहां सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा के तलवार  सेलिब्रेशन की नकल उतारी  तो वहीं विराट कोहली ने धोनी के साथ मस्ती की  और ड्वेन ब्रावो का चैंपियन डांस स्टेप भी नजर आया। मुकाबले से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के   आधिकारिक पेज से एक वीडियो शेयर  किया गया है और लिखा गया कि इस तरह से आरसीबी   और सीएसके  के खिलाड़ी मिलते हैं  ।

CSK vs RCB Dream11 Team Prediction ये है परफेक्‍ट प्‍लेइंग-11, जानिए किसे बनाए कप्तान

158121-uhdkhecuqi-161929499811

इस  वीडियो के पूर्व  खिलाड़ी और  मौजूदा आरसीबी कप्तान फाफ डुप्लेसी और  अपने पुराने दोस्तों से मिलकर काफी खुश नजर आए ।जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा जैसे  खिलाड़ी जो इस साल आरसीबी के लिए खेल रहे हैं ।चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

IPL 2022 CSK vs RCB चेन्नई की भिड़ंत होगी बैंगलोर से, जानिए कैसा है मौसम और पिच का हाल

158121-uhdkhecuqi-161929499811

 और  धोनी और विराट कोहली के यारना के  बारे में तो किसी कुछ बताने की जरूरत ही नहीं हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली हमेशा से   धोनी का खूब सम्मान करते हैं।  विराट कोहली   महेंद्र सिंह धोनी के प्रति अपने सम्मान को कई  बार जाहिर कर चुके हैं।

MS Dhoni: बिजनेस की पिच पर शानदार पारी खेल रहे हैं माही, संन्यास के बाद भी सालाना कमाई में हुआ 30 फीसदी का इजाफा

Share this story