Samachar Nama
×

CSK vs RCB Dream11 Team Prediction ये है परफेक्‍ट प्‍लेइंग-11, जानिए किसे बनाए कप्तान

CSK VS RCB-1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स  और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हाईवोल्टेज  भिड़ंत  देखने को मिलने वाली है। बैंगलोर की टीम  इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है।  टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पंजाब किंग्स  से मिली  5 विकेट से हार के बाद फाफ डुप्लेसी की  टीम ने जबरदस्त वापसी की ।इसके बाद फ्रेंचाइजी ने केकेआर को तीन,  राजस्थान को चार और  मुंबई को सात विकेट से मात दी ।

IPL 2022 CSK vs RCB चेन्नई की भिड़ंत होगी बैंगलोर से, जानिए कैसा है मौसम और पिच का हाल
 


जीत  की हैट्रिक लगा चुकी, बैंगलोर का सामना अब चेन्नई से होने वाला है । दूसरी  ओर रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली    चेन्नई सुपरकिंग्स बैक टू बेक  चार मैच  हार चुकी है।  चेन्नई सुपरकिंग्स  को अगर प्लेऑफ के लिए दावेदारी करनी है तो अब हार हाल में  जीत दर्ज करनी होगी। चेन्नई सुपरकिंग्स और   रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर में मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन  कौन  से खिलाड़ी जलवा दिखाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। वैसे हम यहां आज के मैच के लिए   फैंटेसी  इलेवन या ड्रीम इलेवन टीम  को लेकर सुझाव दे रहे  हैं। 

IPL 2022 गुजरात के खिलाफ जीत के बाद SRH के लिए आई बुरी ख़बर,  बाहर हुआ ये खिलाड़ी

ड्रीम इलेवन  टीम का कप्तान  रविंद्र जडेजा को बना  सकते हैं । जडेजा के ऊपर  बड़ी पारी खेलने का दबाव है और वह बैंगलोर के खिलाफ जलवा दिखा सकते हैं।इससेपहले  भी उन्होंने बैंगलोर टीम के खिलाफ अपना जलवा दिखाएं।  उपकप्तान के रूप में मोईन अली को चुन सकते हैं । बता दें कि मोइन अली  धाकड़ ऑलराउंडर हैं जो टीम के लिए गेंद और बल्ले से योगदान देते हैँ।

IPL 2022 SRH vs GT हार्दिक पांड्या के हेलमेट पर लगी गेंद तो टेंशन में आ गईं वाइफ नताशा, वायरल हुआ रिएक्शन
 

विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक को चुनना सही रहेगा जो बल्लेबाजी में अच्छा भी कर रहे हैं।इसके अलावा बल्लेबाज के रूप में   विराट कोहली और अनुज रावत को  शामिल कर सकते हैं । वहीं ऑलराउंडर में  ग्लेन मैक्सवेल , वानिंदु हसरंगा और रविंद्र जडेजा को चुना जा सकता है । वहीं गेंदबाजों की बात कीजाए तो   मोहम्मद सिराज, क्रिस जॉर्डन  और हर्षल पटेल को चुनना सही रहेगा।

Share this story