Samachar Nama
×

IPL 2022 RCB के  खिलाफ मैच से पहले CSK के लिए आई बुरी ख़बर,  फैंस को भी लगेगा झटका

IPL 2022 RCB के खिलाफ मैच से पहले CSK के लिए आई बुरी ख़बर, फैंस को भी लगेगा झटका

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022  चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए  भयानक साबित हो रहा है , क्योंकि टीम लगातार  चार मैच हार चुकी है । सीएसके को अपने पांचवें मैच में  आरसीबी से भिड़ंना है , लेकिन इस मैच से पहले रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बुरी ख़बर  आई है।

CSK vs RCB Dream11 Team Prediction ये है परफेक्‍ट प्‍लेइंग-11, जानिए किसे बनाए कप्तान
 


Deepak Chahar IPL

 ख़बर है कि   टीम के स्टार तेज गेंदबाज  दीपक चाहर एक बार फिर   चोटिल हो गए हैं  इस चोट के बाद दीपक चाहर का  आईपीएल 2022  के पूरे टूर्नामेंट  से बाहर होना तय लग रहा है। चेन्नई  ने    दीपक चाहर को  आईपीएल 2022 के लिए  14 करोड़ में खरीदा था  लेकिन वह टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही चोटिल हो गए  थे।

IPL 2022 CSK vs RCB चेन्नई की भिड़ंत होगी बैंगलोर से, जानिए कैसा है मौसम और पिच का हाल

Deepak Chahar IPL

दीपक चाहर  मौजूदा सीजन  में एक भी मैच नहीं  खेल पाए हैं। दीपक चाहर की कमी चेन्नई सुपरकिंग्स को खल रही है । दीपक चाहर की  गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपरकिंग्स का तेज गेंदबजी विभाग  कमजोर हो जाता है। दीपक चाहर  इस वक्त  बैंगलुरु में  नेशनल क्रिकेट एकेडमी  में हैं और वो अपनी इंजरी से उबरने के लिए मेहनत कर रहे हैं ।

IPL 2022 गुजरात के खिलाफ जीत के बाद SRH के लिए आई बुरी ख़बर,  बाहर हुआ ये खिलाड़ी

IPL 2022, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खुशखबरी, Deepak Chahar खेलेंगे आईपीएल, जानिए कब जुड़ेंगे टीम के साथ 

 रिपोर्ट की माने तो  दीपक चाहर को उनकी पुरानी बैक इंजरी   फिर से परेशान कर रही है। दीपक  चाहर को इस सप्ताह के अंत में मुंबई   में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में शामिल होना था लेकिन अब फिर से चोट  की समस्या   सामने आने के बाद वह पूरे   आईपीएल 2022 से बाहर हो सकते  हैं । दीपक चाहर इससाल फरवरी में भारत और  वेस्टइंडीज के बीच में  कोलकाता में खेले गए तीसरे और आखिरी टी 20 मैच   के दौरान चोटिल हो गए थे।

IPL 2022, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खुशखबरी, Deepak Chahar खेलेंगे आईपीएल, जानिए कब जुड़ेंगे टीम के साथ

Share this story