Samachar Nama
×

T20 WC से पहले भारतीय टीम पर भड़के फैंस,  सोशल मीडिया पर कहा-  घर आ जाओ और कितनी बेइज्जती करवाओगे

IND 01-1--11--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2022 से पहले भारतीय टीम को दूसरे वार्मअप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा  ।  इस  मुकाबले में कप्तानी करने वाले केएल राहुल 74 रनों की पारी खेलने के बावजूद टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए।मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर  वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया ।

T20 WC 2022 कप्तानी की आलोचना करने वालों को Babar Azam ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा 
 


Ind

पहले खेलते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया  ने 169 रन बनाए, भारत के लिए आर अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं इसके जवाब में भारतीय  टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में  सिर्फ 132 रन ही बना सकी । मुकाबले में भारत को 36 रनों  से हार का सामना करना पड़ा।

IND vs PAK इस दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी, बताया महामुकाबले में किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी

Ind vs SA: देश की खातिर सिर्फ 1 रन से बलिदान कर दी विराट कोहली ने फिफ्टी, दिनेश कार्तिक को कहा “सिंगल मत दो छक्का मारो”, देखें VIDEO

टीम इंडिया इस  वक्त  टी 20 विश्व कप  जीतने की बड़ी दावेदार नजर आ रही है । अभ्यास मैच में ही शर्मनाक हार के बाद भारतीय फैंस  बुरी तरह भड़क गए हैं । अभ्यास मैच में 19 रनों के लक्ष्य का पीछा करने  उतरी  भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर  ज्यादा  समय तक टिकने में कामयाब हो पाए ।

T20 World Cup पाक के खिलाफ मैच में उतरते ही Rohit Sharma इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ देंगे

Ind vs SA: देश की खातिर सिर्फ 1 रन से बलिदान कर दी विराट कोहली ने फिफ्टी, दिनेश कार्तिक को कहा “सिंगल मत दो छक्का मारो”, देखें VIDEO

इस मैच में रोहित  शर्मा   बल्लेबाजी और कप्तानी करते हुए  नजर  आए।वहीं  विराट कोहली और  सूर्यकुमार यादव भी हिस्सा नहीं रहे।फैंस ने रोहित  शर्मा के कप्तानी नहीं करने को लेकर  सवाल खड़े किए हैं।टी 20 विश्व कप के पहले मैच मेंभारत को  पाकिस्तान से भिड़ंना है , लेकिन इस मुकाबले से पहले   टीम इंडिया  को  आने वाले अभ्यास मैच में सुधार करना होगा। 

Ind vs SA: देश की खातिर सिर्फ 1 रन से बलिदान कर दी विराट कोहली ने फिफ्टी, दिनेश कार्तिक को कहा “सिंगल मत दो छक्का मारो”, देखें VIDEO



 


 

Share this story