Samachar Nama
×

T20 WC 2022 कप्तानी की आलोचना करने वालों को Babar Azam ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा 

PAK vs ENG  Baber Azam ---111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ट्राई सीरीज के छठे मैच में  बांग्लादेश को करारी मात देकर फाइनल में पहुंच गई है । पाकिस्तान टीम की फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी,जहां बाबर आजम की टीम सीरीज जीतना चाहेगी। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जीत के बाद बाबर आजम  ने कप्तानी की आलोचना करने वालों को जवाब दिया है ।

IND vs PAK इस दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी, बताया महामुकाबले में किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी

mohammad rizwan takes review without asking babar azam--11111112

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम से सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया, मैं नहीं जानता आप किसकी बात कर रहे हैं ,जिसका नाम लिया है मैं उनको जानता भी नहीं । ये चीजें चलती हैं। अच्छा भी करते हैं तो भी चलती हैं ।पर हम लोग परेशान नहीं होते हैं  कोशिश करते हैं कि जितना कॉन्फिडेंस टीम को दिया जाए और जितनी  यूनिटी बनी हुई है उसका चलाते रहे।

T20 World Cup पाक के खिलाफ मैच में उतरते ही Rohit Sharma इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ देंगे

mohammad rizwan takes review without asking babar azam--11111112

साथ ही उन्होंने कहा कि , कोशिश यही रहती है कि हम अपना 100 फीसदी दे और जीतें। कभी कभी हम टू द मार्क नहीं होते, पर हम बातचीत करते हैं और सोचते हैं कि कहां हम अच्छा कर सकते हैं। टी 20 विश्व कप से पहले  पाकिस्तान की टीम ने  लय हासिल की है, लेकिन  उसके लिए   टी 20 विश्व कप में  जारी रखना चुनौतीपूर्ण होगा।

T20 World Cup से Rishab Pant की खराब फॉर्म ने बढ़ाई Team India की चिंता, आंकड़े देख होंगे हैरान

Babar Azam ने दिया विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़ने पर रिपोर्टर के सवाल तो मजेदार अंदाज में जवाब

पाकिस्तान की टीम टी 20 विश्व कप 2202 के पहले ही  मैच में  भारत  से भिड़ंना है। पाकिस्तान  23 अक्टूबर को  मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड  पर भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच खेलेगी। पाकिस्तान की टीम  के लिए भारत के  खिलाफ जीत आसान नहीं रहती है और इस  बार भी  ऐसा कुछ  देखने को मिल सकता है।  

मोहम्मद  शमी - तेज गेंदबाज  मोहम्मद शमी  भी   32 साल के हो चुके हैं ।  क्रिकेट के छोटे प्रारूप में वह इस टू्र्नामेंट के बाद अपनी सेवाएं नहीं दें पाएंगे।मोहम्मद शमी   ने अब तक  17टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैचों  में 18 विकेट ( टी 20 विश्व कप 2202  से पहले के  ये आंकड़े हैं ) लिए हैं।

Share this story