Samachar Nama
×

ICC ODI Rankings में Babar Azam टॉप पर, जानिए Virat और Rohit का हाल
 

Rohit Sharma Virat t20---3

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईसीसी ने ताजा  वनडे रैंकिंग जारी की है जिसमें     भारत के  सीमित प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा    तीसरे  स्थान पर बने हुए हैं ,  लेकिन उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ी विराट कोहली के साथ अंतर को  कम किया है । पूर्व कप्तान  और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।

IND vs WI, 2nd ODI Suryakumar Yadav ने बल्ले से दिखाया जलवा, खेल डाली तूफानी पारी
 


IND vs WI, सस्ते में आउट हुए विराट कोहली से निराश फैंस, Rohit Sharma की कप्तानी पारी ने जीता सबका दिल

बता दें कि विराट कोहली ने  वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में  शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी ।  भारत और वेस्टइंडीज  के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली के 828 के मुकाबले रोहित शर्मा के नाम 807  रेटिंग अंक हैं ।

IND vs WI, 2nd ODI  टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 238 रनों का लक्ष्य

Rohit Sharma के फैंस ने जमकर सुनाई Virat Kohli की टीम RCB को खरी खोटी , जानिए क्या है मामला

रैंकिंग में पाकिस्तान के   बाबर आजम  टॉप पर हैं  और उनके   साथ फखर जमान    और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट  टॉप -10  पहुंच  गए हैं। भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में  8 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के शाई होप  टॉप -20  से बाहर हो गए हैं। वहीं गेंदबाजों की सूची में  शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह  7वें स्थान पर बने हुए हैं ।

IND vs WI, 2nd ODI  टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 238 रनों का लक्ष्य

ICC ODI Team of the Year 2022, Babar Azam बने साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान, कोई भारतीय शामिल नहीं- यहां देखें पूरी लिस्ट

   ऑलराउंडर  खिलाड़ियों  की सूची में रविंद्र जडेजा  आठवें स्थान पर के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं ।  भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में  अर्धशतक जड़ने वाले जेसन होल्डर     चार स्थान के सुधार के साथ शीर्ष 20  में पहुंच  गए हैं। बल्लेबाजों की सूची में   ओमान के जतिंदर सिंह ने 26 स्थानों का  सुधार कियाहै और वह शीर्ष  100 में पहुंच गए हैं।   जतिंदर सिंह ने यूएई सीरीज के पहले मैच में  शतक जड़ा था।

Babar Azam Mohammad Rizwan

Share this story