Asia Cup 2022, PAK vs HK हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीत से खुश हुई पाकिस्तानी टीम को भारतीय फैंस ने लिया निशाने पर ,जमकर किया ट्रोल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर 4 में एंट्री मार ली है । बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने बीते दिन एशिया कप 2022 के मैच में हॉन्गकॉन्ग को 155 रनों से मात देकर सुपर 4 में एंट्री मारी है ।इस जीत के बाद भी भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी टीम को निशाने पर लेने का काम किया ।
Asia Cup 2022, PAK vs HK पाकिस्तान को मिली जीत लेकिन सोशल मीडिया पर Babar Azam का उड़ा मजाक
पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की थी और इस वजह से फैंस ने उसे निशाने पर लिया। मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 2 विकेट पर 193 रन बनाने में सफल रही।कहीं ना कहीं हॉन्गकॉन्ग जैसी कमजोरी टीम के आगे विशाल स्कोर खड़ा करने का काम किया।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने वैसे तो धमाकेदार प्रदर्शन करके ही दिखाया , लेकिन वह शुरुआत के कुछ ओवरों में वह धीमी खेलते नजर आए । भारतीय फैंस ने पाकिस्तान की पारी को कछुआ चाल बताया और सोशल मीडिया पर इसी बहाने ट्रोल किया है।वैसे आपको बता दें कि मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों और गेंद़बाजों दोनों ही शानदार प्रदर्शन इस मुकाबले के तहत करके दिखाया।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। फखर जमान ने 41 गेंदों में 53 रन बनाए। खुशदिल शाह ने 15 गेंदों में 35 रन बनाए। वहीं गेंदबाजों की बात की जाए तो शादाब खान ने 4 विकेट लिए।वहीं मोहम्मद नवाज ने तीन विकेट चटकाए। नसीम शाह को दो विकेट और शहनवाज दहानी को एक विकेट मिला।मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने ही कहर ढाया ।
Paki Cricket fans to Pakistani Top order batting line up :- #PAKvHK | #HKvPAK | #AsiaCupT20 pic.twitter.com/AdH3O8tcDR
— Unzi tweets (@tweets_unzi) September 2, 2022
Pakistan ki batting khatam hote hote Goa ponch jaye ga #PAKvHK pic.twitter.com/m0KJ9IkUgB
— Mark ZingerBurger🍔 (@FBkaBaap) September 2, 2022
#PAKvsHK pakistan batting todayb🤣
— Hardik Himanshu Pandya (@saddubanda12) September 2, 2022
Pukistani pans crying in water 🤣🤣 pic.twitter.com/KKiGHPuLer
Pakistani batting at the moment #PAKvHK pic.twitter.com/hoEpGi6hGf
— Aamir (@aamirtanoli) September 2, 2022
batting powerplay to the pakistani top order: pic.twitter.com/k2uGK6rxTt
— Nabeel (@areynabeel) September 2, 2022