Samachar Nama
×

 Asia Cup 2022, PAK vs HK हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीत से खुश हुई पाकिस्तानी टीम को भारतीय फैंस ने लिया निशाने पर ,जमकर किया ट्रोल

PAK VS HK khushdil shah-1111111111111.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर 4 में एंट्री मार ली है । बाबर  आजम की अगुवाई वाली  टीम ने बीते दिन एशिया कप 2022 के मैच में हॉन्गकॉन्ग को    155 रनों से मात  देकर   सुपर 4 में एंट्री मारी है ।इस जीत के बाद  भी भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी टीम को निशाने पर लेने का काम किया ।

 Asia Cup 2022, PAK vs HK पाकिस्तान को मिली जीत लेकिन सोशल मीडिया पर Babar Azam का उड़ा मजाक
 


PAK VS HK khushdil shah-1111111111111.PNG

 पाकिस्तान की टीम ने  शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की  थी और  इस वजह से फैंस ने उसे निशाने पर लिया। मुकाबले  में   हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।पाकिस्तान की टीम   20 ओवर में 2 विकेट पर  193 रन बनाने में सफल  रही।कहीं ना कहीं  हॉन्गकॉन्ग जैसी कमजोरी टीम के आगे विशाल स्कोर खड़ा करने का काम किया।

Asia Cup 2022, PAK vs HK Sixes Highlights इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने हॉन्गकॉन्ग की जमकर की सुताई, मैच में कर दी छक्कों की बरसात, देखें VIDEO

Asia Cup 2022, PAK vs HK  -11111111111

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने  वैसे तो  धमाकेदार प्रदर्शन करके ही दिखाया , लेकिन  वह  शुरुआत के कुछ ओवरों में वह  धीमी  खेलते नजर आए । भारतीय  फैंस ने पाकिस्तान की  पारी को कछुआ चाल बताया  और  सोशल मीडिया पर इसी बहाने ट्रोल किया है।वैसे आपको बता दें कि  मुकाबले में  पाकिस्तान के बल्लेबाजों और गेंद़बाजों दोनों ही शानदार प्रदर्शन इस मुकाबले के तहत करके दिखाया।

Asia Cup 2022, PAK vs HK Fours Highlights पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को कूटा, मैच में लगे चौकों के हाइलाइट्स देखें यहां

Asia Cup 2022, IND vs HK, Wickets Highlights0--111

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने   57 गेंदों में    78 रन की पारी  खेली। फखर जमान ने 41 गेंदों में 53 रन बनाए। खुशदिल शाह ने  15 गेंदों में 35 रन बनाए। वहीं गेंदबाजों की बात की जाए तो  शादाब खान ने 4 विकेट लिए।वहीं मोहम्मद नवाज ने तीन विकेट चटकाए। नसीम शाह को दो विकेट और  शहनवाज  दहानी को एक विकेट मिला।मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों  ने ही कहर ढाया ।

Asia Cup 2022, PAK vs HK1111


 


 



 

Share this story