Asia Cup 2022, PAK vs HK Fours Highlights पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को कूटा, मैच में लगे चौकों के हाइलाइट्स देखें यहां
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 में बीते दिन हॉन्गकॉन्ग और पाकिस्तान का आमना -सामना हुआ। शारजाह के मैदान पर खेले गए मैच के तहत पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को एकतरफा अंदाज में 155 रनों से मात देने का काम किया। मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 193 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में उतरी हॉन्गकॉन्ग की टीम 38 रन पर जाकर ढेर हो गई। मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने हॉन्गकॉन्ग की जमकर कुटाई की । हम यहां बात करने वाले हैं कि मुकाबले में किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा चौके लगाए।
पाकिस्तान की ओर से ही मैच में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगे। टीम की ओर से 8 छक्के और 11 चौके लगे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में नाबाद 78 रन की पारी खेली । उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं फकर जमान ने 41 गेंदों में 53 रन की पारी खेली ।उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। वहीं खुशदिल शााह ने 15 गेंदों में नाबाद 35 रन की पारी। उनके बल्ले से चौका तो नहीं निकला , लेकिन 5 छक्के जरूर लगाए।
दूसरी ओर हॉन्गकॉन्ग की बात की जाए तो टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे । हॉन्गकॉन्ग का भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका । छक्कों की बात तो छोड़िए टीम की ओर से दो ही चौके लगे ।. कप्तान निजाकत खान ने 8रन की पारी में एक चौका लगाया। वहीं किंचित शाह ने 6 रन की पारी में एक चौका लगाया।पाकिस्तान की टीम जीत के साथ सुपर 4 में पहुंच गई है,जहां उसका सामना भारत से होगा।
Champion is always champion Welldone Pakistan you rock🔥♥️
Congrats Pakistan Team#PAKvHKG #AsiaCupT20 #pakvshongkong pic.twitter.com/wqki4v3KKf
— Asad Malik (@asad_malik333) September 2, 2022