Asia Cup 2022, PAK vs HK Highlights पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को बुरी तरह रौंदा ,जीत के साथ सुपर 4 में मारी एंट्री
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।एशिया कप 2022 में बीते दिन पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को बुरी तरह से रौंदकर 155 रनों से बड़ी जीत दर्ज की । जीत के साथ सुपर 4 में पाकिस्तान ने एंट्री मारी है।ऐसे में अब रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेले गए मैच की बात जाए तो बाबर आजम की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की ।
KL Rahul पर मंडराया टीम इंडिया से बाहर होने का खतरा, सामने आई चौंकाने वाली वजह
मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चुना । पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद रिजवान,फखर जमान और खुशदिल शाह की पारियों के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाए।
Virat Kohli की फॉर्म को लेकर अब भी टेंशन में ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान
उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। फखर जमान ने 41 गेंदों में 53 रन की पारी खेली ।उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े । वहीं खुशदिल शाह ने 15 गेंदों में 53 रन की तूफानी पारी खेली । अपनी पारी में उन्होंने 5 छक्के लगाए।हॉन्गकॉन्ग के लिए एहसान खान ने दो विकेट लिए।
Asia Cup 2022 PAK vs HK बाबर आजम का यह फैसला पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम पर पड़ सकता है भारी
वहीं इसके जवाब में उतरी हॉन्ग की टीम पाकिस्तानी गेंदबाजी के आगे फ्लॉप रही । हॉन्गकॉन्ग का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका ।तीन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके । सबसे ज्यादा 8 रन कप्तान निजाकत खान के बल्ले से निकले ।वहीं किंचित शाह ने 4 और जीशन अली - हारून अरशद 3-3 रन बनाए।कुछ बल्लेबाज एक या दो रन तक ही सीमित रहे।पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा घातक गेंदबाजी शादाब खान ने की, उन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।वहीं मोहम्मद नवाज ने तीन विकेट चटकाए।इसके अलावा नसीम शाह ने दो विकेट और शाहनवाज दहानी ने 1 विकेट लिया।
Biggest margin of victory for Pakistan in T20Is ✅
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2022
Records tumble in Sharjah as Pakistan go through to Super Four 🙌#AsiaCup2022 | #PAKvHK pic.twitter.com/APOHUStKhT
Asia Cup 2022, PAK vs HK Highlights VIDEO
Biggest margin of victory for Pakistan in T20Is ✅
Records tumble in Sharjah as Pakistan go through to Super Four 🙌#AsiaCup2022 | #PAKvHK pic.twitter.com/APOHUStKhT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2022
The 🇵🇰 bowlers sure understood the assignment 👏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2022
Outstanding from the boys ✨#AsiaCup2022 | #PAKvHK pic.twitter.com/RLlw7ofZx6
The 🇵🇰 bowlers sure understood the assignment 👏
Outstanding from the boys ✨#AsiaCup2022 | #PAKvHK pic.twitter.com/RLlw7ofZx6
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2022