Samachar Nama
×

 Asia Cup 2022, PAK vs HK पाकिस्तान को मिली जीत लेकिन सोशल मीडिया पर Babar Azam का उड़ा मजाक
 

Babar Azam

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान  की टीम  हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ  155 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज करने में सफल रही। जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सुपर 4 में  जगह बनाई है । पाकिस्तान की टीम  ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की  लेकिन टीम के  कप्तान बाबर  आजम का फैंस ने मजाक उड़ाया है ।दरअसल   टीम को तो मुकाबले में बड़ी जीत मिली , लेकिन कप्तान बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए।

Asia Cup 2022, PAK vs HK Fours Highlights पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को कूटा, मैच में लगे चौकों के हाइलाइट्स देखें यहां
 


बाबर  आजम ने  8 गेंदों  का सामना किया  और एक चौके की  मदद से 9 रन ही बना सके । बाबर आजम   हॉन्गकॉन्ग  के गेंदबाज  एहसान खान का शिकार बने । बाबर आजम के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद  फैंस  ने  उन्हें जमकर ट्रोल किया है। फैंस का कहना है किबाबर आजम का  बल्ला सिर्फ  जिम्ब्बाब्वे के खिलाफ ही चलता है ।  बाबर  आजम से कहीं ना कहीं फैंस बडी़ पारी की उम्मीद कर रहे  थे,  लेकिन  पाक कप्तान अपने फैंस की आशाओं पर खरे नहीं उतरे हैं ।  

Asia Cup 2022, PAK vs HK Sixes Highlights इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने हॉन्गकॉन्ग की जमकर की सुताई, मैच में कर दी छक्कों की बरसात, देखें VIDEO
ICC ODI Team of the Year 2022, Babar Azam बने साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान, कोई भारतीय शामिल नहीं- यहां देखें पूरी लिस्ट

वैसे बाबर  आजम भले ही बल्ले से फ्लॉप रहे हों,  लेकिन टीम के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, फखर जमान और    खुशदिल शाह ने शानदार पारी खेली। मोहम्मद रिजवान ने   57 गेंदों  में नाबाद  78  रन ठोके ।   फखर जमान ने 41 गेंदों में 53 रन बनाए।वहीं खुशदिल शाह ने 15 गेंदों में   35 रन बनाए।इन बल्लेबाजों के  प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान की टीम   2 विकेट  पर 193 रन बना सकी ।10 साल तक Babar Azam ने किया शादी का झांसा देकर रेप, लगाए महिला ने ये गंभीर आरोप

बल्लेबाजों के  बाद  पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी घातक प्रदर्शन किया ।  शादाब खान ने  सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद नवाज  ने तीन विकेट चटकाए।वहीं नसीम शााह  ने दो विकेट और   शहनवाज  दहानी ने एक विकेट लिया। पाकिस्तान   अपने  बल्लेबाजों और  गेंदबाजों  के इस प्रदर्शन के दम  पर  ही  एक बहुत बड़ी जीत दर्ज कर पाई।

PAK VS HK khushdil shah-1111111111111.PNG




 

Share this story