Samachar Nama
×

Asia Cup 2022, Ind vs Pak Moments  पांड्या ने जकड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी का गला, देखें महामुकाबले के ये टॉप मोमेंट्स
 

ind  vs pak

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।एशिया  कप 2022 में  भारत और पाकिस्तान के  बीच खेला गया, महामुकाबला रोमांचक रहा , जहां टीम इंडिया को   5 विकेट से जीत मिली ।  भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच में कई शानदार पल  देखने को मिले जो यादगार  हो गए।

Asia Cup 2022, IND VS PAK  भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल तो गदगद हुए फैंस, सोशल मीडिया पर आया
 

hardik pandya grabs mohammad rizwan=----111

पहला  - भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर  गर्म  महौल था,लेकिन खिलाड़ी आपस में कूल नजर आए। दरअसल मुकाबले में जब नवाज की गेंदबाजी के  दौरान हार्दिक तेजी  रन के लिए भागे और पाक विकेटकीपर  मोहम्मद रिजवान से जा टकराए।  सबको  लगा  कि दोनों के बीच  गहम-गहमी हो सकती है, लेकिन हार्दिक पांड्या ने    मजाक में रिजवान का गला जकड़ लिया और  हंसी ठिठोली की।

Asia Cup 2022, IND VS PAK, Fours Highlights टीम इंडिया के धुरंधरों ने नहीं किया रहम, पाकिस्तान की जमकर की धुनाई
 

hardik pandya grabs mohammad rizwan=----111

 दूसरा  - पाकिस्तान के    युवा तेज गेंदबाज    नसीम शाह भारतीय पारी के दौरान  जब  18वां ओवर कर  रहे थे तो वह दर्द से  कराह रहे थे।नसीम को चोट लगी थी लेकिन  इसके बावजूद उन्होंने अपनी देश के लिए गेंदबाजी का ओवर  पूरा किया।नसीम शाह की  देश के प्रति  इस भावना को देखकर  सलाम किया जा रहा है।

Asia Cup 2022, IND VS PAK, Sixes Highlights पाक गेंदबाजों की हवा की टाइट, जडेजा और पांड्या ने उड़ाए गगनुचंबी छक्के, देखें VIDEO 

 hardik pandya grabs mohammad rizwan=----111

तीसरा  - टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल से   मैच में बड़ी पारी  की उम्मीद थी लेकिन वह   गोल्डन डक का शिकार हो गए हैं ।  केएल राहुल जब नसीम शाह की गेंद   बोल्ड हुए थे और भारतीय फैंस  के होश उड़ गए थे।इस तरह   एक बड़े  मुकाबले में आउट होने  पर  केएल राहुल फैंस के निशाने पर भी आए हैं।

hardik pandya grabs mohammad rizwan=----111

चौथा  -  पाकिस्तान  के  ओपनर बल्लेबाज   मोहम्मद रिजवान को  भारतीय   खिलाड़ियों ने दो जीवनदान देने का काम किया ।रिजवान जब  क्रीज पर टिककर  बल्लेबाजी कर रहे थे  तो फैंस  की धकड़ने बढ़ गई थीं।रिजवान ऐसे  खिलाड़ी हैं जो  अकेले ही भारत  पर भारी पड़ सकते थे।

Share this story