Samachar Nama
×

Asia Cup 2022, IND VS PAK, Sixes Highlights पाक गेंदबाजों की हवा की टाइट, जडेजा और पांड्या ने उड़ाए गगनुचंबी छक्के, देखें VIDEO 
 

ind vs pak Ravindra Jadeja  sixes  Hardik Pandya-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रविवार  28 अगस्त को  भारत और  पाकिस्तान के बीच  रोमांचक भिड़ंत देखने को  मिली । मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने  बल्लेबाजों  और गेंदबाजों के दम पर   5 विकेट से जीत दर्ज करने का काम किया।   एशिया कप टी 20 प्रारूप के तहत खेला जा रहा है।

Asia Cup 2022 IND VS PAK Highlights भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को दी करारी मात, हार्दिक पांड्या ने लगाया विजयी छक्का, देखें VIDEO
 

इस प्रारूप में फैंस  उम्मीद  करते हैं कि  क्रिकेटर   छक्के -चौके जड़कर   उनका मनोरंजन करें । भारत और  पाकिस्तान के बीच हुए मैच में ज्यादा छक्के  नहीं लगे । दुबई  इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत पाकिस्तान  के  बल्लेबाज तो भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आए।सबसे पहले पाकिस्तान की पारी  पर  गौर किया  जाए तो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने  42 गेंदों में  43 रन की  पारी खेली ।

Asia Cup 2022, IND VS PAK  हाईवोल्टेज मैच में संकट में टीम इंडिया, रोहित की टीम पर हार का खतरा 
 

उन्होंने  4 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया।इफ्तिखार अहमद ने  22 गेंदों में  28 रन बनाए।उन्होंने दो चौके  और  एक  छक्का जड़ा। पाकिस्तान  के लिए शहनवाज धानी अपने छक्के के लिए  चर्चा में रहे हैं । उन्होंने दबाव से भरे इस  मैच में   6 गेंदे खेलीं, जिसमें दो आसमानी छक्के लगाते हुए      16 ठोक डाले ।

Asia Cup 2022, IND VS PAK Match Prediction मैच से पहले हुई बड़ी भविष्यवाणी, आज कौन जीतेगा महामुकाबला
 

 पाकिस्तान की ओर से वैसी बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली जिसकी उम्मीद की गई  थी ।वहीं दूसरी ओर भारत के बल्लेबाजों ने  भी अपना जलवा दिखाया। रविंद्र जडेजा ने 29गेंदों का सामना करते हुए  35 रन बनाए, इस दौरान  दो चौके  लगाने के साथ ही  उनके  बल्ले से दो गगन चुंबी छक्के भी निकले । वहीं  हार्दिक पाड्या ने     17 गेंदों में नाबाद 33 रन की पारी में एक छक्का लगाया और चार चौके लगाए। रोहित  शर्मा ने 12 रन बनाए और एक छक्का जड़ा ।विराट  कोहली  ने 34 गेंदों में 35 रन बनाए ।इस दौरान ही  तीन चौके और एक छक्का लगाया।

देखें  वीडियो 

Share this story