Samachar Nama
×

Asia Cup 2022 IND VS PAK Highlights भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को दी करारी मात, हार्दिक पांड्या ने लगाया विजयी छक्का, देखें VIDEO
 

Asia Cup 2022 IND VS PAK Highlights=1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2022 के अपने पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज किया है। दोनों टीमों के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली । मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया । पाकिस्तान की टीम  19.5  ओवर में     147 रन ही बना सकी । पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने जलवा दिखाया 42 गेंदों में  43 रन की पारी खेली ।

Asia Cup 2022, IND VS PAK  हाईवोल्टेज मैच में संकट में टीम इंडिया, रोहित की टीम पर हार का खतरा 
 

उन्होंने 4 चौके और एक छक्का अपनी पारी के तहत लगाया।वहीं  इफ्तिखार अहमद ने  22 गेंदों में दो चौके और एक चक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली । इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। बाबर आजम और फखर जमान 10-10 रन  बना सके। शादाब खान  10 और हरिस रऊफ 13 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवरों में शहनवाज धनी ने  6 गेंदों में  2  छक्के जड़कर 16 रन बनाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक  पहुंचाया।

Asia Cup 2022, IND VS PAK Match Prediction मैच से पहले हुई बड़ी भविष्यवाणी, आज कौन जीतेगा महामुकाबला
 

\

भारत की ओर से घातक गेंदबाजी देखने को मिली । भुवी  ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाए। वहीं अर्शदीप सिंह  ने दो  और आवेश खान ने एक विकेट लिया।इसके जवाब में उतरी भारत की शुरुआत भी खराब रही थी ।

Asia Cup 2022 जानिए फ्री में किस टीवी चैनल पर  IND VS PAK  का मैच देख सकते हैं LIVE
 

केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए थे । लेकिन हार्दिक पांड्या की पारी के दम पर टीम इंडिया 19.4 ओवर में  5 विकेट पर 148 रन बनाकर जीत  दर्ज करने में सफल  रही। हार्दिक पांड्या ने  17 गेंदों में 4 चौके और एक  छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। उन्होंने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। वहीं विराट कोहली ने  34 गेंदों में  3 चौके और एक छक्के के साथ 35 , रविंद्र जडेजा ने 29 गेंदों में दो छक्के और दो चौके के साथ 35 रन बनाए।  सूर्यकुमार यादव ने 18  और  रोहित शर्मा ने 12 रन बना।पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने   तीन विकेट लिए,वहीं  नसीम शाह ने  दो विकेट चटकाने का काम किया।


 

Share this story