Asia Cup 2022, IND VS PAK भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल तो गदगद हुए फैंस, सोशल मीडिया पर आया
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 के पहले ही मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर अपनी पिछली हार का बदला पूरा कर लिया है। पिछले साल टी 20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी। वह मुकाबला भी दुबई में ही खेला गया था ।
अब करीब आठ महीने बाद दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर ही भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर अपनी हार का बदला लिया है। दोनों टीमों के बीच रविवार को रोमांचक भिड़ंत हुई। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाने का काम किया। एक वक्त में मैच में भारत मुश्किल में फस रहा था लेकिन हार्दिक पांड्या ने आत्मविश्वास दिखाया कि वह इस मैच को जिता सकते हैं।
मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए मोहम्मद रिजवान की 43 , इफ्तिखार अहमद की 38 और शहनवाज धानी की 16 रन की पाराी के दम पर 19.5 ओवर में 147 रन बनाए।भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।
तीन विकेट हार्दिक पांड्या ने भी लिए।. दो विकेट अर्शदीप सिंह और एकविकेट आवेश खान को भी मिला। वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली की 35, रविंद्र जडेजा की 35 और हार्दिक पांड्या की नाबाद 33 रन की पारी के दम पर 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल की।मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया की इस जीत से फैंस भी खुश हैं ।सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
It came down to fitness of the fast bowlers while put under pressure, though both teams’ pacers bowled well upfront.
Crucial knock by Hardik to stay till the end & get us over the line & ably supported by @imjadeja & Virat.
Congrats 🇮🇳 on a nail-biting win.#INDvsPAK pic.twitter.com/dYhiaa3Omh
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 28, 2022
And We won , India won, Party Shuru🥳🥳🥳#INDvsPAK pic.twitter.com/hREI3GsQfA
— Amit Kumar (@AMIT_GUJJU) August 28, 2022
Dressing room after few minutes.🤪😋🕺🏾#INDvsPAK pic.twitter.com/KfnXWSaZiL
— Lala 🇮🇳 (@FabulasGuy) August 28, 2022
I think some students from JNTU-Delhi,NIT-Srinagar should watch this kind celebration to know the meaning of real celebration... pic.twitter.com/TkR8V5yUnE#PKMKBForever #KCPD #AsiaCup2022 #INDvsPAK
— Santhosh Reddy (@Santhosh4JSP) August 28, 2022
#INDvsPAK
Celebration mode😍🔥 pic.twitter.com/8rJiryIzVR
— ⚔️கோளாறு⚔️ (@Kolarpatti) August 28, 2022