Samachar Nama
×

Asia Cup 2022 IND vs AFG Sixes Highlights  विराट ने अफगानी गेंदबाजों को जमकर धुना, मैच की छक्कों की बरसात, देखें VIDEO
 

Asia Cup 2022 IND vs AFG 01---11--11--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली  ने   बीते दिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बल्ले से कोहराम मचा दिया । बता दें कि एशिया कप 2022  सुपर 4 राउंड के अपने आखिरी मैचों के तहत दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई । मुकाबले में अफगानिस्तान   को  101 रनों से  करारी हार का सामना  करना पड़ा ।  विराट कोहली के शतकीय पारी के दम पर अफगानिस्तान के सामने भारत ने जीत के लिए  213 रन का विशाल लक्ष्य रखा था।

Asia Cup 2022 IND vs AFG Wickets Highlights भुवी ने घातक गेंदबाजी कर मचाया कोहराम, अफगान के उड़े परखच्चे, देखें विकेट्स हाइलाइट्स
 


IND VS SL  Virat Kohli00--1111.PNG

विराट कोहली  अकेले ही    अफगानिस्तान की टीम पर  भारी पड़े ।उन्होंने   61 गेंदों का  सामना करते हुए नाबाद 122 रन की  पारी खेली ।यही नहीं  विराट कोहली   ने छक्कों की बरसात भी  दुबई के मैदान पर  की , उन्होंने  6 गगन  चुंबी  छक्के जड़े , साथ ही उनके  बल्ले से  12 चौके भी निकले ।

Asia Cup 2022 IND vs AFG Highlights  कोहली का शतक, भुवी का पंजा, भारत ने अफगानिस्तान को बुरी तरह रौंदा, देखें मैच हाइलाइट्स 

Asia Cup 2022 IND vs AFG 01---11--11--1

विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय  करियर का  71 वां शतक लगाया । विराट कोहली के बल्ले से  सेंचुरी  दो साल से ज्यादा वक्त  के बाद आइए है । विराट कोहली   ने  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक लगाया ।  अफगानिस्तान के खिलाफ  मैच में   विराट कोहली  के अलावा  केएल राहुल ने अपना जलवा  दिखाते हुए    41 गेंदों में    6 चौके और दो चक्के की मदद से 62 रन की पारी खेल डाली ।

Asia Cup 2022 खराब फॉर्म से जूझ रहे  Babar Azam ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा

Asia Cup 2022 IND vs AFG 01---11--11--1

सूर्यकुमार यादव के बल्ले से भी एक छक्का निकला।    अफगानिस्तान  की  बात कीजाए तो  भुवी की  घातक गेंदबाजी के आगे बाकी  बल्लेबाज तो  फ्लॉप रहे , लेकिन  इब्राहिम जादरान का बल्ला देखने को मिला । उन्होंने  मुकाबले में 59 गेंदों में       नाबाद 64 रन ठोके । इस दौरान इब्राहिम जादरान ने    4 चौके और दो छक्के जड़े।

AUS VS NZ  न्यूजीलैंड का शर्मनाक प्रदर्शन 82 रन पर हुई ढेर, 113 रनों से गंवाया दूसरा वनडे
 

Asia Cup 2022 IND vs AFG 01---11--11--1


 

Share this story