Asia Cup 2022 IND vs AFG Sixes Highlights विराट ने अफगानी गेंदबाजों को जमकर धुना, मैच की छक्कों की बरसात, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली ने बीते दिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बल्ले से कोहराम मचा दिया । बता दें कि एशिया कप 2022 सुपर 4 राउंड के अपने आखिरी मैचों के तहत दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई । मुकाबले में अफगानिस्तान को 101 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा । विराट कोहली के शतकीय पारी के दम पर अफगानिस्तान के सामने भारत ने जीत के लिए 213 रन का विशाल लक्ष्य रखा था।
विराट कोहली अकेले ही अफगानिस्तान की टीम पर भारी पड़े ।उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 122 रन की पारी खेली ।यही नहीं विराट कोहली ने छक्कों की बरसात भी दुबई के मैदान पर की , उन्होंने 6 गगन चुंबी छक्के जड़े , साथ ही उनके बल्ले से 12 चौके भी निकले ।
विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 71 वां शतक लगाया । विराट कोहली के बल्ले से सेंचुरी दो साल से ज्यादा वक्त के बाद आइए है । विराट कोहली ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक लगाया । अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली के अलावा केएल राहुल ने अपना जलवा दिखाते हुए 41 गेंदों में 6 चौके और दो चक्के की मदद से 62 रन की पारी खेल डाली ।
Asia Cup 2022 खराब फॉर्म से जूझ रहे Babar Azam ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा
सूर्यकुमार यादव के बल्ले से भी एक छक्का निकला। अफगानिस्तान की बात कीजाए तो भुवी की घातक गेंदबाजी के आगे बाकी बल्लेबाज तो फ्लॉप रहे , लेकिन इब्राहिम जादरान का बल्ला देखने को मिला । उन्होंने मुकाबले में 59 गेंदों में नाबाद 64 रन ठोके । इस दौरान इब्राहिम जादरान ने 4 चौके और दो छक्के जड़े।
AUS VS NZ न्यूजीलैंड का शर्मनाक प्रदर्शन 82 रन पर हुई ढेर, 113 रनों से गंवाया दूसरा वनडे
That sardar uncle is every Indian today.#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/rPFXcvVP32
— Delhi Capitals Fan (@pantiyerfc) September 8, 2022
The moment for which we fans waited for more than 2 years 😭😌👑#ViratKohli𓃵 #viratkohli#GOAT𓃵 #India pic.twitter.com/rjZlojrNd9
— Atharv Bhinge (@atharvabhinge) September 8, 2022