Asia Cup 2022 IND vs AFG Wickets Highlights भुवी ने घातक गेंदबाजी कर मचाया कोहराम, अफगान के उड़े परखच्चे, देखें विकेट्स हाइलाइट्स
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 101 रनों से मात दी है। टीम इंडिया फाइनल के रेस से पहले ही बाहर हो गई थी ,ऐसे में यह जीत औपचारिकता मात्र है। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और भुवनेश्वर का जलवा दिखने को मिला । विराट कोहली ने शतक जड़ा, वहीं भुवी ने घातक गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए। भुवी ने अकेले ही अफगानिस्तान के 5 बल्लेबाजों को आउट किया ।उन्होने अपने 4 ओवर के स्पैल में 4 रन दिए। आइए जानते हैं कि किस गेंदबाज ने कौन से बल्लेबाज को आउट किया।
भारत के विकेट्स हाइलाइट्स -
टीम इंडिया ने 20ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए। केएल राहुल ने 62 रन की पारी खेली और वह फरीद अहमद की गेंद पर नजीबुल्लाह को कैच देकर आउट हुए। दूसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत का गिरा जो 6 रन बनाकर फरीद अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए।वहीं विराट कोहली ने 61 गेंदों में 122 रन बनाकर नाबाद रहे और ऋषभ पंत 20रन बनाकर नाबाद रहे।
Asia Cup 2022 खराब फॉर्म से जूझ रहे Babar Azam ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा
अफगानिस्तान के विकेट्स हाइलाइट्स - 213 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 82 रन ही बना सकी।
पहला विकेट - हजरतुल्लाह जजाई (0) भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर lbw आउट हुए
दूसरा विकेट - रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले भुवी की गेंद पर बोल्ड हुए।
तीसरा विकेट - करीम जनत (2) भुवी के गेंद पर विराट कोहली को कैच देकर आउट हुए।
चौथा विकेट- नजीबुल्लाह जादरान (0) भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर lbw हो गए।
AUS VS NZ न्यूजीलैंड का शर्मनाक प्रदर्शन 82 रन पर हुई ढेर, 113 रनों से गंवाया दूसरा वनडे
पांचवां विकेट- कप्तान मोहम्मद नबी (7)अर्शदीप सिंह की गेंद पर lbw आउट हुए।
छठवा विकेट- अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई (1) भुवी की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच देकर आउट हुए।
सातवां विकेट - राशिद खान (15) दीपक हुड्डा की गेंद पर अक्षर पटेल को कैच देकर आउट हुए।
आठवां विकेट -मुजीब उर रहमान (18) आर अश्विन की गेंद पर जाकर बोल्ड हो गए।
#KingKohli has arrived! 👑😍
Catch @imVkohli in action in #INDvAFG LIVE at the DP World #AsiaCup2022 on Star Sports & Disney+Hotstar.#BelieveInBlue #TeamIndia pic.twitter.com/SeBHUZiLt2
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 8, 2022
Our 🫡 to the architects of #TeamIndia's 101-run win tonight! 💙
Thank you for the entertainment! 😇
DP World #AsiaCup2022 | #INDvAFG | #INDvsAFG | #BelieveInBlue pic.twitter.com/G0GMHD28Kl
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 8, 2022