Samachar Nama
×

Asia Cup 2022 खराब फॉर्म से जूझ रहे  Babar Azam ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा

Asia Cup 2022 खराब फॉर्म से जूझ रहे Babar Azam ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई है, लेकिन टीम के  कप्तान बाबर आजम का टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन रहा है। बाबर आजम टीम के लिए  उम्मीद के  मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं ।  उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल रहे हैं और इसलिए बाबर आजम को  आलोचनाओं का  सामना भी करना पड़ रहा है। बाबर आजम ने अपने रन  ना बनाने को लेकर  उठ रहे सवाल पर चुप्पी तोड़ी है ।

IND VS AFG क्यों अफगान के खिलाफ मैच खेलने नहीं उतरे  Rohit Sharma, जानिए बड़ी वजह
 


10 साल तक Babar Azam ने किया शादी का झांसा देकर रेप, लगाए महिला ने ये गंभीर आरोप

बाबर आजम ने अपनी खराब  फॉर्म पर आलोचकों को जवाब देते हुए  कहा कि ,  ऐसा कहीं  लिखा नहीं है कि मैं हर मैच में रन बनाऊंगा ।  बता दें कि एशिया कप 2022 में  पाकिस्तानी कप्तान और  बल्लेबाजों    की रैंकिंग्स में    नंबर 1 बल्लेबाज बाबर  आजम लगातार  रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

AUS VS NZ  न्यूजीलैंड का शर्मनाक प्रदर्शन 82 रन पर हुई ढेर, 113 रनों से गंवाया दूसरा वनडे

ICC ODI Team of the Year 2022, Babar Azam बने साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान, कोई भारतीय शामिल नहीं- यहां देखें पूरी लिस्ट

एशिया कप 2022 में    बाबर आजम ने भारत  के खिलाफ पहले मैच में 9गेंदों पर  10रन बनाए थे जबकि हॉन्गकॉन्ग  के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी कप्तान 8 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए।वहीं भारत के खिलाफ  सुपर सुपर 4    राउंड में  बाबर आजम ने 10 गेंदों में 14 रन बनाए ,जबकि  अफगानिस्तान के खिलाफ तो वह  खाता भी नहीं खोल सके। 

Live  IND vs AFG Asia Cup 2022 जानिए किस टीम ने जीता टॉस, भारत और अफगानिस्तान की प्लेइँग XI देखें यहां 

ICC ODI Team of the Year 2022, Babar Azam बने साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान, कोई भारतीय शामिल नहीं- यहां देखें पूरी लिस्ट

 

पाकिस्तान की  टीम  फाइनल मैच में श्रीलंका से  11 सितंबर  को  भिड़ेंगी ,लेकिन उससे पहले दोनों टीमें  9 सितंबर को आमने -सामने होंगी। बाबर आजम  के कंधों पर टीम को खिताबा दिलाने की जिम्मेदारी होगी।अब तक  पाकिस्तान  ने एशिया कप का  खिताब  दो बार जीता है। टीम  जैसा प्रदर्शन कर  रही है , एक बार  और ट्रॉफी जीत सकती है।

 

Asia Cup 2022 PAK vs AFG SIxes Nasim shah-3

Share this story

Tags