Samachar Nama
×

Live  IND vs AFG Asia Cup 2022 जानिए किस टीम ने जीता टॉस, भारत और अफगानिस्तान की प्लेइँग XI देखें यहां 

IND vs AFG Asia Cup 2022 Live01-111-1-1-1-1-1-1-1111132

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। एशिया कप 2022 में सुपर  4 राउंड के तहत भारत और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है । मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया  के टॉस  हारते ही उस  पर  हार का खतरा मंडरा गया है।दरअसल  दुबई  के मैदान पर ही  टॉस जीतकर पहले   गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत की संभावनाएं रहती हैं ।  

T20 World Cup 2022  के लिए वॉर्म-अप मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए किन टीमों से भिड़ेगी भारत
 

afg vs ind--11-1--1-1-1-111111.PNG

ऐसे में आज  के मैच के तहत भी  अफगानिस्तान  के  टॉस जीतते ही, मैच जीतने की  संभावना भी बढ़ गई है। बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट भारत और अफगानिस्तान के लिए  लगभग  खत्म हो चुका है क्योंकि सुपर 4 राउंड के तहत     दोनों ही टीमें अपने दो -दो मैच  हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

PAK vs AFG पाक के खिलाफ मात खाने के बाद कप्तान Mohammad Nabi ने बताई हार की वजह, दिया ये बयान
 

IND vs AFG Asia Cup 2022--111111

अब  आखिरी मैच जीतकर ये टीमें  टूर्नामेंट का अंत जीते के साथ करना चाहेंगी।भारत और  अफगानिस्तान के बीच रोमांचक भिड़ंत  देखने को मिल सकती है। दोनों  टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो   भारत और  अफगानिस्तान के बीच अब तक केवल तीन  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं ।भारत ने तीनों  बार अफगानिस्तान को शिकस्त दी है ।

Asia Cup 2022 Naseem shah ने खोला राज, आखिर कैसे अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ पाए छक्के
 

Asia Cup 2022, IND vs SL -1--1-11111111.PNG

दोनों  टीमों के आपस में आखिरी मैच  पिछले साल टी 20 विश्व कप में खेला था , जिसे भारत ने 66 रन से अपने नाम किया । बता दें कि भारत और  अफगानिस्तान  आज एशिया कप में अपना अंतिम  मैच खेलेंगे तो ऐसे में उनकी नजर  अपनी कमियां दूर करने पर होंगी। रोहित की  टीम   अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहेगी कि क्योंकि वह उलटफेर करने में माहिर है। 
ind vs sl0-1-1--111111111111111.PNG

टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (W), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (W), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (C), करीम जनत, राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी

Share this story