Asia Cup 2022 IND vs AFGअफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद भी ट्रोल हुई टीम इंडिया, देखें फैंस का रिएक्शन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को मात देकर भारतीय टीम ने 101 रनों से विशाल जीत दर्ज की ।टीम इंडिया टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है और ऐसे में भारतीय फैंस को टीम इंडिया की यह विशाल जीत रास नहीं आई है।एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने ग्रुप स्टेज के लगातार दोनों मैच जीते थे । हालांकि इसके बाद सुपर 4 राउंड केतहत टीम इंडिया लय से भटक गई । रोहित की टीम को सुपर 4 के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली और फिर श्रीलंका ने टीम इंडिया को धूल चटाई।आखिरी मैच के तहत जरूर टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करके अपनी साख को बचाने में सफल रही।
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद भी फैंस ने टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है।भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए ।
भारत के लिए बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन विराट कोहली ने करके दिखाया ।विराट कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेली । विराट कोहली के अलावा केएल राहुल ने 41 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली।इसके जवाब में अफगान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन बना सकी ।टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए।
Unimpressed. Both VK and BK played for themselves today against a weak team. They don't deliver when India needs them the most. They are happy as long as they earn tons of money through IPL and add records for themselves by playing with weak teams in team India.
— Baka mitai (@baka__mitai) September 8, 2022
आज ही सबको फ़ॉर्म में आना था, एक-एक करके पिछले दो मैच से आ गए होते तो बाहर होने की नौबत ना आती। #GOAT #KingKohli #ViratKohli𓃵 #ViratKohli #AsiaCup #AsiaCup2022 #AsiaCupT20 #Caption #KLRahul #Bhubaneswar
— Ankit Kumar @Journalist (@AnkitAnitaSingh) September 8, 2022
India's team is a world class team. Second to none because it can win any match with great margins. But the condition is that both teams should play from india's side. Loll fixed.
— free palestine (@freepal66371204) September 8, 2022
Due to King India lost both matches against Srilanka (0) & Pakistan strike rate 120 whereas Indian Team strike rate was 150, he should have scored more than 66 against balls he faced & last over spoilt Indian chances
— Anil J. Chanchani (@chanchani_) September 8, 2022
आज ही सबको फ़ॉर्म में आना था, एक-एक करके पिछले दो मैच से आ गए होते तो बाहर होने की नौबत ना आती। #GOAT #KingKohli #ViratKohli𓃵 #ViratKohli #AsiaCup #AsiaCup2022 #AsiaCupT20 #Caption #KLRahul #Bhubaneswar
— Ankit Kumar @Journalist (@AnkitAnitaSingh) September 8, 2022
What's the use..against the weak...remember Afghanis played yesterday against pak... Can current team India can play matches back to back without rest.
— Keith (@bluchains22) September 8, 2022