Asia Cup 2022, BAN vs AFG Moments बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच के कुछ टॉप मोमेंट्स
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 का आगाज बांग्लादेश की टीम जीत के साथ नहीं कर पाई है । शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम को पहले ही मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा । अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट के तीसरे मैच के तहत शारजाह के मैदान पर भिड़ंत हुई। मंगलवार खेले गए इस मैच के तहत बांग्लादेश को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा ।
घातक प्रदर्शन कर Rashid Khan ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में हासिल की ये उपलब्धि
वैसे हम यहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच के कुछ टॉप मोमेंट्स की बात करने वाले हैं ।दोनों टीमों के बीच यहां मैच के दौरान जबरदस्त भिड़ंत देखने मिली । अफगानिस्तान के स्पिनर्स राशिद खान और मुजीब उर रहमान जब फिरकी में फंसाकर बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज रहे थे तब मैदान पर नजारा देखने लायक था ।
दरअसल इन दोनों ही गेंदबाजों ने मिलकर सबसे ज्यादा विकेट बांग्लादेश के बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू करके ही लिए।इस दौरान अंपायर को भी फैसला देने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । मैच में एक नजारा यह भी देखने को मिला कि स्टार स्पिनर राशिद खान जहां मैदान पर घातक प्रदर्शन कर रहे थे , वहीं उनका परिवार स्टेडियम में बैठा खिलाड़ियों को सपोर्ट कर रहा था ।
राशिद खान के भाई और स्टेडियम में बैठकर इस मैच का लुफ्त उठा रहे थे । अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में एक नजारा यह भी देखने को मिला कि नजीबुल्लाह जादरान ने कैसे बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जिायां उड़ाई।उन्होने बैक टू बैक छक्के लगाए। यही नहीं छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत भी दिलाई।