Samachar Nama
×

शतक का सूखा खत्म होते ही उठी Virat Kohli को फिर से कप्तान बनाए जाने की मांग

Virat 11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 में  अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने बल्ले से धमाका कर दिया । जिस पल का इंतेजार क्रिकेट फैंस  बीते दो साल से ज्यादा वक्त से कर रहे थे, वह आखिरकार देखने को मिला । विराट  कोहली ने 71 वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़कर तहलका मचा दिया ।    अफगानिस्तान के  खिलाफ एशिया कप के आखिरी मैच में  विराट कोहली का पुराना अवतार देखने को मिला ।

Asia Cup 2022 IND vs AFG शतक जड़कर फैंस का किया अभिवादन, अंगूठी चूम कर विराट ने मनाया जश्न, देखें VIDEO 
 


किसी को उम्मीद नहीं  थी कि विराट कोहली टी 20 प्रारूप में  सेंचुरी जड़कर अपना शतक का सूखा खत्म करेंगे। विराट कोहली ने इससे पहले नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था, उन्होने अब अफगानिस्तान के  खिलाफ मैच में शतक का सूखा खत्म कर दिया। विराट  कोहली ने  61 गेंदों का  सामना करते हुए  12 चौके और  6 छक्के की मदद से नाबाद 122 रनों की खेली।

Asia Cup 2022 IND vs AFG  विराट कोहली के शतक ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, वायरल हुआ फैंस  का रिएक्शन

विराट कोहली  टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अफगानिस्तान के खिलाफ  केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने उतरे ।विराट कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा ।टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  विराट कोहली का  यह पहला शतक रहा है। विराट कोहली ने अपने आलोचकों के मुंह पर ताला  लगाया है जो उन्हें टीम से ड्रॉप करने की तक मांग  कर रहे थे ।    यही नहीं विराट कोहली के फैंस  बहुत खुश हैं।

Asia Cup 2022 IND vs AFGअफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद भी ट्रोल हुई टीम इंडिया, देखें फैंस का रिएक्शन

शतक  का सूखा खत्म करने के बाद से  फैंस विराट कोहली को लेकर रिएक्शन दे रहे हैं । बता दें कि विराट कोहली के लिए पिछला कुछ समय बेहद खराब रहा है। उनके बल्ले से शतक तो आया नहीं था,साथ ही उनसे भारत की कप्तानी भी छीन ली गई । लेकिन सबसे  बड़ा सवाल है कि  क्या विराट कोहली  फिर से  कप्तान बन सकते हैं क्योंकि    वह  अपने शतक सूखा खत्म कर चुके हैं ।     क्रिकेट फैंस    विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाए जाने की मांग करते रहते हैं ।वैसे  भी रोहित शर्मा की कप्तानी में  भारतीय टीम ने एशिया  कप में शर्मनाक प्रदर्शन करके दिखाया है।

 

 


 


 

Share this story