Asia Cup 2022 IND vs AFG शतक जड़कर फैंस का किया अभिवादन, अंगूठी चूम कर विराट ने मनाया जश्न, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में सुपर 4 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ दिया । उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का रहा 71 वां शतक रहा, वहीं टी 20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक उनके बल्ले से निकला है। विराट कोहली के बल्ले से 1000 दिन के बाद यह शतक निकला है ।
Asia Cup 2022 IND vs AFG विराट कोहली के शतक ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, वायरल हुआ फैंस का रिएक्शन
2019 के नवंबर में उन्होंने शतक बनाया था। विराट कोहली लंबे वक्त से शतक बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। विराट ने अपना शतक पूरा करने के लिए 53 गेंद का सामना किया । उन्होंने 32 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद ।
अगले 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 19 गेंद का सहारा लिया , इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैकि उन्होंने कितनी तेज बल्लेबाजी की।शतक के बाद अपने साथी बल्लेबाज ऋषभ पंत को गले लगाने से पहले विराट ने अपना बल्ला उठाकर और अपना हेलमेट उतारकर भीड़ का अभिवादन किया । जैसे ही उत्साह शांत हुआ कोहली ने अपनी शर्ट के अंदर से अपनी शादी की अंगूठी निकाली जिसे अपने गले में अपना था और उसे चूमा।Asia Cup 2022 IND vs AFG Fours Highlights विराट और केएल ने अफगानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी , देखें मैच में लगे टॉप चौके-VIDEO
विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ 61गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 122 रन बनाकर नाबाद रहे।एशिया कप 2022 में टीम इंडिया भले ही फाइनल में नहीं पहुंच पाई, लेकिन विराट कोहली ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके दिखाए। विराट कोहली ने एशिया कप टूर्नामेंट में 92 की औसत से 276रन बनाए। उन्होंने शतक लगाने के अलावा दो अर्धशतक भी लगाए।टी 20 विश्व कप से पहले विराट कोहली का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशख़बरी है।