Samachar Nama
×

IND vs BAN T20 World Cup 2022 जीत के बाद कप्तान Rohit Sharma ने इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, बताया बड़ा मैच विनर

Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा 5 छक्के जड़ते ही विश्व क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने वाले बनेगें दुनिया के दुसरे बल्लेबाज, जाने पहले नबंर पर कौन?

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया बांग्लादेश को 5 रन से मात देकर सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है।टूर्नामेंट में 4 मैचों में टीम इंडिया की यह तीसरी जीत  रही है। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश हैं। उन्होंने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की तारीफ की है। मैच के बाद  कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, मैं एक ही वक्त में शांत और नवर्स था।

T20 World Cup 2022  बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद Virat Kohli ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
 

Rohit Sharma--1-11111112331111122

एक टीम के रूप में  हमारे लिए यह अहम था कि हम शांत रहें और अपनी योजनाओं पर अमल करें , उनके हाथ में 10 विकेट होने के कारण मैच किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन ब्रेक के बाद हमने अच्छा प्रदर्शन किया। मुकाबले में दो विकेट चटकाने वाले अर्शदीप सिंह  की भी तारीफ की गई है।

T20 World Cup 2022 केएल राहुल के 'बुलेट थ्रो' ने पलटा मैच, मुकाबले में साबित हुआ टर्निंग प्वाइंट
 

rohit sharma india team asia cup  2022-1-1अर्शदीप सिंह के लिए रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया ।उन्होंने कहा , अर्शदीप सिंह जब सीन में आए तो हमने उनसे हमारे लिए ऐसा करने को कहा। बुमराह के न हो के कारण, किसी को यह हमारे लिए करना होगा, और जिम्मेदारी लेनी होगी, ऐसे युवा के लिए आना और करना आसान नहीं है।

Virat Kohli का बड़ा धमाका, T20 WC के महारिकॉर्ड पर किया कब्जा 
 

IND vs PAK, Rohit Sharma PC: रोहित के सामने ऋषभ पंत को लेकर होगा सवाल, प्लेइंग 11 पर दे सकते हैं बड़ा अपडेट

अर्शदीप सिंह भारत के लिए  डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, वहीं  रोहित शर्मा ने विराट कोहली और केएल राहुल की तारीफ की । शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली  ने नाबाद 60रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने भी  अर्धशतक जड़कर अपनी लय हासिल की। बांग्लादेश के खिलाफ लिटान  दास  को केएल राहुल ने अपनी शानदार  बुलेट थ्रो से रन आउट किया। कप्तान रोहित शर्मा ने  केएल राहुल की  शानदार फील्डिंग का जिक्र भी अपने बयान में किया।
IND vs SA, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट

Share this story