Samachar Nama
×

IND vs SA टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बाद स्टार भारतीय बल्लेबाज का छलका दर्द, दिया ऐसा रिएक्शन
 

ind

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है ।वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान शिखर धवन  को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया  गया है। हालांकि स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम  इंडिया में मौका नहीं दिया गया है। भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने के बाद पृथ्वी शॉ का दर्द भी छलका है।

IND VS SA आखिरी टी 20 मैच में नहीं खेलेंगे, Virat Kohli मुंबई हुए रवाना, जानिए आखिर क्यों

“Prithvi Shaw can be a great opening option for T20 World Cup”

टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने के बाद पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है , जिसमें उन्होंने लिखा है  कि  उनके शब्दों  पर भरोसा मत करो, उनके काम पर भरोसा  करो ।एक्शन साबित कर रहे हैं कि शब्द व्यर्थ क्योंहैं ।हालांकि पृथ्वी शॉ ने यहां किसी का भी नाम नहीं लिया है, लेकिन माना यही जा रहा है कि वे काफी निराश हैं।

IND VS SA तीसरे और आखिरी टी 20 मैच से बाहर हुए KL Rahul, बड़ी वजह आई सामने 
 

Prithvi Shaw Suryakumar Yadav

हाल ही के समय में पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया,लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला। पृथ्वी शॉ  टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की तरह एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं ।रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया  गया,  लेकिन इसके बावजूद पृथ्वी  शॉ  को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है।

T20 World Cup 2022 से पहले Shoaib Akhtar हुए आगबबूला, पाकिस्तान टीम पर बुरी तरह भड़के
 

Shikhar Dhawan की बांसुरी की धुन पर गाते नजर आए Prithvi Shaw , देखें VIDEO

गौरतलब हो कि पृथ्वी शॉ लंबे वक्त से भारतीय टीम से  बाहर चल रहे हैं,  उन्हें  इस  साल होने वाले टी 20 विश्व कप  2022 की टीम में भी शामिल नहीं किया गया है।पृथ्वी शॉ एक प्रतिभावान बल्लेबाज हैं और वह कई बार  अपनी   काबिलियत  साबित  कर चुके है। फैंस  भी उम्मीद  कर रहे थे कि पृथ्वी शॉ को वनडे सीरीज के लिए मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं ।
prithvi-shaw

image----.PNG

Share this story