Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 से पहले Shoaib Akhtar हुए आगबबूला, पाकिस्तान टीम पर बुरी तरह भड़के

Jasprit Bumrah Shoaib Akhtar----1-123344.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान को अपनी घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ सात टी 20 मैचों की सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने आखिरी टी 20 मैच में 67रनों से जीत दर्ज करके सीरीज पर 4-3 से कब्जा किया है। टी 20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की हार देखकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बुरी तरह भड़क गए हैं और उन्होंने पाकिस्तान की टीम को जमकर लताड़ लगाई है।

IND vs SA स्ट्राइक रेट को लेकर उठ रहे सवालों पर KL Rahul ने आलोचकों को लगाई लताड़, कही यह बात
 

shoaib akhtar-1-11111.PNG

यही नहीं शोएब अख्तर ने तो यह तक कह दिया है कि उनकी टीम कहीं पहले ही टी 20 विश्व कप में पहले ही राउंड में बाहर ना हो जाए। पाकिस्तान और इंग्लैंड के आखिरी टी 20 मैच के बाद शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात की ।

IND vs SA 2nd T20 जीत के बाद भी टेंशन में हैं कप्तान Rohit Sharma, जानिए आखिर क्यों
PAK vs ENG---1--114553377--111.PNGउन्होंने कहा , मैंने पहले भी कहा है और कह रहा हूं ।मुझे डर है कि यह पाकिस्तान टीम पहले ही राउंड में विश्व कप से बाहर हो सकती है । दिग्गज ने कहा,  पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर अच्छा नहीं है ।अगर टीम के सलामी बल्लेबाज प्रदर्शन नहीं करते तो मिडिल ऑर्डर दबाव में आ जाता है ।अगर आप विश्व कप जीतना चाहते हैं तो टूर्नामेंट में जाने का तरीका नहीं है।

India vs South Africa दूसरे टी 20 मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुआ ये घातक बॉलर, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड 

shoaib akhtar-1-11111.PNG

शोएब अख्तर  के अलावा और भी दिग्गज  खिलाड़ियों ने  बाबर आजम की टीम पर निशाना साधा है।पाकिस्तान और इंग्लैंड के आखिरी टी 20 मैच की बात करें तो   इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3  विकेट पर   209 रन बनाए, वहीं इसके जवाब  में पाकिस्तान की टीम   20  ओवर में  8 विकेट  पर 142 रन बना सकी।
 

PAK vs ENG---1--114553377--111.PNG

Share this story