Samachar Nama
×

IND vs SA 2nd T20 जीत के बाद भी टेंशन में हैं कप्तान Rohit Sharma, जानिए आखिर क्यों
 

Rohit Sharma T20 Record: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने उतरते ही कायम किया ये बड़ा रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दूसरे टी 20 मैच में 16 रनों से जीत दर्ज करके   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में  2-0 की अजेय  बढ़त हासिल कर ली । टीम इंडिया को मिली धमाकेदार जीत के  बाद भी कप्तान रोहित शर्मा खुश नहीं हैं। जीत के बाद भी रोहित  शर्मा अपनी टीम की डेथ बॉलिंग को लेकर टेंशन में हैं ।  

India vs South Africa दूसरे टी 20 मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुआ ये घातक बॉलर, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड 

Rohit Sharma

गुवाहाटी टी20 मैच में जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो डेथ बॉलिंग में थोड़ी चिंता है क्योंकि हम लोग अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे । यही क्षेत्र है जहां हमें चुनौती मिलेगी। ज्यादा चिंता वाली बात नहीं लेकिन हमें खुद को ऊपर उठाना होगा।

T20 क्रिकेट में 18 गेंद में तूफानी अर्धशतक जड़कर Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास, बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड
 

rohit t20 sad-11

साथ ही कप्तान रोहित  शर्मा  ने कहा , हम सभी  यह मानते हैं कि यही वह चीज है जो हम टीम में चाहते हैं । यह अप्रोच मिश्रित परिणाम देती है लेकिन हमइसी  के साथ आगे बढ़ेंगे।दूसरे टी 20 मैच की बात की  जाए तो भारत ने सूर्यकुमार यादव की 61, केएल राहुल की 57, विराट कोहली की नाबाद 49 और रोहित शर्मा की  43 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में  237 रन बनाए।

IND vs SA वनडे सीरीज के लिए बदल गया भारतीय कप्तान, इन युवा स्टार खिलाड़ियों को भी मिला मौका 
 

IND vs SA: इन 3 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने किया ​सीरिज पर कब्जा, एक ने कर दी सभी आलोचकों की बोलती बंद वहीं इसके जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में  3 विकेट पर 221 रन  बना सकी ।अफ्रीका के लिए  डेविड मिलर ने नाबाद 106 और  क्विंटन डीकॉक ने  नाबाद 69 रन  की पारी खेली। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया था, इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों को स्कोर  का बचाव  करने के लिए  काफी संघर्ष करना पड़ा। टीम इंडिया की  हाथ से जीत  फिसलने की संभावना भी बनी थी।
Arshdeep Singh IND VS SA=--1--44.PNG

Share this story