Samachar Nama
×

IND VS SA आखिरी टी 20 मैच में नहीं खेलेंगे, Virat Kohli मुंबई हुए रवाना, जानिए आखिर क्यों
 

Virat Kohli की इन आदतों के चलते दुखी हो गए थे भारतीय खिलाड़ी, बीसीसीआई भी हो गई थी कोहली से परेशान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच के हीरो रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे टी 20 मैच में नहीं खेलेंगे।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को इंदौर में होने वाले अंतिम टी 20 मैच से  उन्हें  आराम दिया गया है । गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी 20 मैच के बाद  विराट सीधे मुंबई रवाना हो गए । इस बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने खुद कहा, उन्हें (कोहली) अंतिम टी20 मैच से आराम दिया गया है।

IND VS SA तीसरे और आखिरी टी 20 मैच से बाहर हुए KL Rahul, बड़ी वजह आई सामने 
 

Virat Kohli 111111111.PNG

भारतीय टीम   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी 20मैच खेलने के बाद मुंबई रवाना होगी। इसके बाद मुंबई से ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी,जहां उसे टी 20विश्व कप में हिस्सा लेना है। विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल  रहे हैं ।

IND VS SA ये बड़ी गलती Virat Kohli पर पड़ी भारी, वरना कर देते बड़ा कमाल, देखें VIDEO

Virat Kohli 111111111.PNG

वह आराम के बाद  टी 20 विश्व कप के लिए तरोताजा हो जाएँगे।  गौरतलब हो कि पूर्व कप्तान विराट कोहली को इससे पहले आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई देशों में खेली गई वनडे और टी 20 सीरीज से आराम दिया था ।

T20 World Cup 2022 से पहले Shoaib Akhtar हुए आगबबूला, पाकिस्तान टीम पर बुरी तरह भड़के
 

Virat Kohli-Rohit Sharma Interview-01-111111111111

विराट कोहली ने उस आराम के बाद अपनी खराब फॉर्म को तोड़ा था।   विराट कोहली ने  यह बात स्वीकार किया था कि  उन्होंने विश्राम के दौरान बल्ले  को छुआ तक नहीं था। एक तरह से विराट कोहली ने पूरी तरह से आराम किया था, उस दौरान अभ्यास नहीं किया । विराट कोहली ने इसके बाद वापसी  करते हुए एशिया कप में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय का पहला शतक जड़ा था।तब से लेकर अब तक विराट कोहली का वह जबरदस्त फॉर्म जारी है । यही नहीं  विराट का लगातार शानदार फॉर्म भारत  को लाभ पहुंचा रहा है।
IND vs SA स्ट्राइक रेट को लेकर उठ रहे सवालों पर KL Rahul ने आलोचकों को लगाई लताड़, कही यह बात
 

Asia Cup 2022 Virat Kohli-1-01-1-11111

Share this story