Samachar Nama
×

AUS vs AFG T20 World Cup 2022 ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की रोमांचक जीत, अफगानिस्तान को 4 रन से हराया

AUS vs AFG T20 World Cup 2022 --1111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप 2022 के 38 वें मैच के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।एडिलेड के ओवल मैदान पर खेले गए मैच  के तहत ऑस्ट्रेलिया ने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की । मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मुकाबले में टॉस हारकर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में  8 विकेट पर 168 रन बनाए।

IND vs ZIM T20 WC 2022 अर्शदीप सिंह इस दिग्गज का रिकॉर्ड करेंगे ध्वस्त , बस 4 विकेट की है दरकार 
 


AUS vs AFG T20 World Cup 2022 --1111111111

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने 32 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली। मिशेल मार्श ने 30 गेंदो में तीन चौके और दो छक्के की दम पर 45 रन की पारी का योगदान दिया। वहीं डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस ने  25-25 रन की पारी का योगदान दिया।

IND vs ZIM T20 WC 2022 जिम्बाब्वे से भिड़ेंगी टीम इंडिया, मैच से पहले आई बुरी ख़बर

AUS vs AFG T20 World Cup 2022 --1111111111

अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने  3 विकेट चटकाए।वहीं  फजहलक फारूखी ने दो विकेट लिए।वहीं  मुजीब उर रहमान  और  राशिद खान ने 1-1 विकेट चटकाए। वहीं इसके जवाब में उतरी अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में  7 विकेट पर 164 रन बना सकी।

IND VS PAK T20 WC 2022 अगर ये समीकरण बना तो फाइनल में भारत -पाकिस्तान के बीच होगी हाईवोल्टेज भिड़ंत

AUS vs AFG T20 World Cup 2022 --1111111111

टीम के लिए गुलबदीन नैब ने 23 गेंदों  में तीन चौके  और दो छक्के की मदद से 39  रन की पारी खेली। स्टार स्पिनर  राशिद खान ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए  23 गेंदों में तीन चौके और  छक्केकी सहायता से  नाबाद  48 रन ठोके । रहमानुल्लाह गुरबाज ने 17 गेंदों में 30  और इब्राहिम जादरा ने 33गेंदों में   26 रन बनाए।वहीं दरवेश रसूली  ने  15 रनों की पारी खेली।ऑस्ट्रेलिया के लिए  जोश हेजलवुड और एडम जंपा ने   2-2 विकेट लिए. वहीं   केन रिचर्डसन ने  एक विकेट अपने नाम किया।

AUS vs IRE LIVE Score: आयरलैंड को लगा दूसरा झटका, जीत के लिए बनाने होंगे 180 रन: Follow LIVE UPDATE

Share this story