Samachar Nama
×

IND vs ZIM T20 WC 2022 अर्शदीप सिंह इस दिग्गज का रिकॉर्ड करेंगे ध्वस्त , बस 4 विकेट की है दरकार 
 

Arshdeep Singh IND VS SA=--1--44.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2022 में युवा स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं ।वह अब जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में एक दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में 4 मैचों में 9 विकेट चटका चुके अर्शदीप,सिंह अब पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह का सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अर्शदीप  सिंह को बस 4 विकेट लेने की दरकार है।

IND vs ZIM T20 WC 2022 जिम्बाब्वे से भिड़ेंगी टीम इंडिया, मैच से पहले आई बुरी ख़बर
 


Arshdeep Singh IND VS SA=--1--44.PNG

अर्शदीप सिंह अब जिम्बाब्वे के खिलाफ आरपी सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं । बता दें कि टी20  विश्व कप के एक सीजन में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड आरपी सिंह के नाम दर्ज है। साल 2007  में 12 विकेट झटके थे, इस मामले  में इरफान पठान दूसरे नंबर पर हैं।

IND VS PAK T20 WC 2022 अगर ये समीकरण बना तो फाइनल में भारत -पाकिस्तान के बीच होगी हाईवोल्टेज भिड़ंत

Arshdeep Singh IND VS SA=--1--11111

 घातक ऑलराउंडर इरफान पठान ने 2007   में 10 विकेट चटकाए थे।इस मामले में आशीष नेहरा  दूसरे नंबर हैं। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 2010  में 10 विकेट चटकाए थे । इस मामले में लक्ष्मीपति बालाजी और अर्शदीप सिंह 9-9 की बराबरी के साथ तीसरे नंबर पर है।

IPL 2023 क्या चेन्नई सुपरकिंग्स से अलग होंगे Ravindra Jadeja, कप्तान धोनी ने लिया बड़ा फैसला

arshdeep-singh--1177777111111.PNG

अर्शदीप सिंह 4 विकेट लेते ही  टी 20 विश्वकप एक सीजन में  सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।बता दें कि टीम   टी 20विश्व कप 2022 में अब  तक 4 मैच खेल चुकी है ।इस दौरान  3 मैचों में जीत दर्ज की है।अर्शदीप सिंह  शानदार लय में हैं  और ऐसे में वह टूर्नामेंट के बाकी बचे  मैचों  में भी  घातक प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।टीम  इंडिया को भी अर्शदीप सिंह दमदार  प्रदर्शन एक बार फिर  उम्मीद रहने  वाली है।

Arshdeep Singh

Share this story