IND VS PAK T20 WC 2022 अगर ये समीकरण बना तो फाइनल में भारत -पाकिस्तान के बीच होगी हाईवोल्टेज भिड़ंत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल की दहलीज पर खड़ी है, वहीं पाकिस्तान के लिए भी सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम हैं ।वैसे हम यहां उस समीकरण पर गौर कर रहे हैं जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप का फाइनल मैच देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
IPL 2023 क्या चेन्नई सुपरकिंग्स से अलग होंगे Ravindra Jadeja, कप्तान धोनी ने लिया बड़ा फैसला

वहीं मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो भी भारत 7 अंक से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। दूसरी ओर पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो बांग्लादेश को मात देना होगा। यही नहीं दुआ करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड से अपना मैच हार जाए यह वह मैच बारिश के चलते धुल जाए।
नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका हारती है तो उसके पांच अंक ही रह जाएंगे। नीदरलैंड-दक्षिण अफ्रीका का मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो पाकिस्तान बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। यह समीकरण सही बैठे तो भारत और पाकिस्तान की टीम क्रमश : नंबर -1 और नंबर -2 के रूप में ग्रुप -2 से सेमीफाइनल में पहुंचेगी। ऐसे में सेमीफाइनल में जहां पाकिस्तान का मैच न्यूजीलैंड से हो सकता है।
T20 WC 2022 ये समीकरण बना तो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी टीम इंडिया, फैंस को लगेगा झटका

वहीं टीम इंडिया का मैच इँग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है ।भारत और पाकिस्तान अगर सेमीफाइनल मैच जीतने में सफल रहती हैं तो उनके बीच 13 नवंबर को फाइनल में भिड़ंत देखने को मिल सकती है।भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए फैंस भी बेताब रहते हैं । ग्रुप स्टेज में जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तो उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट सेहराया था।



