Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 की दूसरी हैट्रिक लेकर स्टार गेंदबाज ने मचाया तहलका , उखाड़े तीन गेंद में लगातार तीन विकेट

joshua-little---111111111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड के  खिलाफ आयरलैंड को भले ही हार का सामना करना पड़ा ।लेकिन आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक लेकर तहलका मचाया है। जोशुआ लिटिल ने टी 20 विश्व कप 2022 की दूसरी हैट्रिक ली है।इससे पहले क्वालिफाइंग राउंड में यूएई के कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

 T20 WC 2022 ये समीकरण बना तो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी टीम इंडिया, फैंस को लगेगा झटका
 


"joshua-little---11" "joshua-little---111111111111111111" "joshua-little---111111111111" "joshua-little---1111111"

जोशुआ लिटिल का नाम  भी उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने टी20 विश्व कप में हैट्रिक ली है। जोशुआ लिटिल ने 19 वें ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन को बैकवर्ड स्क्वैयर लेग में कैच आउट करवाया। केन विलियमसन ने मुकाबले में 61 रनों की पारी खेली।इसके बाद अगली गेंद पर जेम्स नीशम एलबीडब्ल्यू हुए तो वहीं मिचेल सैंटनेर के विकेट के रूप में जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक पूरी की है। 

T20 World Cup 2022 ऐसा बन रहा टीम इंडिया के सेमीफाइनल का समीकरण, जानिए किस टीम से होगी भिड़ंत

"joshua-little---11" "joshua-little---111111111111111111" "joshua-little---111111111111" "joshua-little---1111111"

जोशुआ लिटिल टी 20 विश्व कप मैच में हैट्रिक लेने वाले कुल छठे गेंदबाज बन गए हैं ।लिटिल  ने चार ओवर के स्पैल में  22 रन देकर  3 विकेट चटकाए। वहीं भारतीय मूल के खिलाड़ी कार्तिक मयप्पन ने संयुक्त अरब अमीरात  की ओर से खेलते हुए इस विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ  जीलॉन्ग   में  हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।

NZ vs IRE, T20 WC 2022 न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को चटाई धूल, केन विलियमसन ने की टीम ने सेमीफाइनल का लिया टिकट

"joshua-little---11" "joshua-little---111111111111111111" "joshua-little---111111111111" "joshua-little---1111111"

कार्तिक मयप्पन ने तब श्रीलंका के भानुका राजपक्षे चरित असलंका और दासुन शनाका को आउट करके हैट्रिक पूरी की थी।आयरलैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ  35 रनों से हार  का सामना करना पड़ा । मुकाबले में न्यूजीलैंड ने  20 ओवर में  6विकेट पर 185रन बनाए, वहीं इसके जवाबा में आयरलैंड  20  ओवर में  9  विकेट  पर150 रन बना सकी  और  हार गई। जोशुआ लिटिल ने ग्रुप के अपने आखिरी  मैच में दमदार प्रदर्शन करके महफिल लूटी  है। 

"joshua-little---11" "joshua-little---111111111111111111" "joshua-little---111111111111" "joshua-little---1111111"

Share this story