Samachar Nama
×

IPL 2022 भारत के स्टार खिलाड़ी की खुली पोल, शर्मनाक तरीके से हुआ आउट-VIDEO
 

G

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के स्टार  ऑलराउंडर विजय शंकर आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं।टूर्नामेंट के पहले ही मैच में विजय शंकर  लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ फ्लॉप रहे । दरअसल   विजय शंकर जिस तरह से आउट हुए हैं, उन्हें पूरी दुनिया के सामने शर्मिंदा होना पड़ा है। लखनऊ के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में   गुजरात ने    विजय शंकर को नंबर -3  पर बल्लेबाजी के लिए उतारा ।

IPL 2022 GT vs LSG नंबर - 4 पर क्यों की बल्लेबाजी, कप्तान Hardik Pandya ने किया खुलासा

GG1111.JPG

विजय  शंकर  क्रीज पर टिककर कुछ कर पाते, उससे पहले लखनऊ  सुपरजायंट्स के  तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा ने उनका काम तमाम कर दिया है।    विजय शंकर को काफी उम्मीदें थी लेकिन दुश्मंथा चमीरा की यॉर्कर गेंद पर   विजय शंकर चारों खाने चित्त हो गए और औंदे मुंह गिर पड़े ।इस यॉर्कर का  विजय शंकर के पास कोई जवाब नहीं था। वह  6 गेंदों में 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।

IPL 2022 लखनऊ को मिला 'जूनियर' एबी डिविलियर्स, डेब्यू मैच में बल्ले से मचाई तबाही- VIDEO

GG1111.JPG

  फ्लॉप प्रदर्शन के बाद  गुजरात टाइटंस  के ऑलराउंडर विजय शंकर की सोशल मीडिया  पर काफी आलोचना हो रही है। विजय  शंकर को 3 डी  प्लेयर कहा जाता है लेकिन पिछले  2-3 सालों में वो 3 डी तो दूर 1डी भी नजर नहीं आए हैं।

IPL 2022 Shubman Gill ने फील्डिंग से मचाया तहलका, पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO

Vijay Hazare Trophy: श्रेयस अय्यर ने खेली धमाकेदार पारी, 3 छक्के व 11 चौकों की मदद से बनाए इतने रन

विजय शंकर  की बेबसी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल  हो रहा  है और  फैंस इस वीडियो पर कमेंट करके इस 3 डी प्लेयर को ट्रोल भी कर रहे हैं। विजय शंकर वही खिलाड़ी हैं जिन्हें 2019 के विश्व कप में अंबाती रायडू पर तरजीह दी गई थी लेकिन यह   खिलाड़ी भारतीय टीम में अपने आपको स्थापित  नहीं कर पाया है। विजय शंकर   पिछले कुछ वक्त से भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं और उनकी  भारतीय टीम में तब ही वापसी हो सकती है जब  शानदार फॉर्म हासिल कर पाएंगे।

IPL 2022, GT vs LSG-11

 


 

Share this story