Samachar Nama
×

Gautam Gambhir का बड़ा दावा, IPL 2021 में ये टीम जीतेगी खिताब 
 

Achievements of Gautam Gambhir from His Long Career That We Will Always Miss His Presence

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का आगाज यूएई में 19 सितंबर से होने   जा रहा है। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ी भविष्यवाणी करके  बता दिया है कि कौन सी टीम इस बार खिताब जीतने वाली है। बता दें कि इस  सीजन के तहत कई टीमों ने  शानदार प्रदर्शन किया है और ऐसे में   खिताब जीतने वाली टीम को  लेकर  भविष्यवाणी करना आसान नहीं है, लेकिन गौतम गंभीर की नजर  में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस खिताब  जीत सकती है।

CPL 2021 सेमीफाइनल में पहुंची ये टीमें, जानिए कब होंगे  मुकाबले 
 

Gautam Gambhir Taking Retirement from All Forms of Cricket, Might Join Any Political Party

गौतम गंभीर का कहना रहा  है कि  यूएई का  वातावरण  मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को सूट करता है । उन्होंने कहा वे ऐसे  माहौल में खेलेंगे जहां वे  आमतौर पर नहीं खेलते हैं । चेपक और दिल्ली  में वातावरण वानखेड़े  से पूरा  अलग है ।वे  ऐसे माहौल में खेलेंगे जो तेज गेंदबाजी के लिए सूट  करता है। गौतम गंभीर ने साथ ही कहा कि  यहां स्विंग भी होती है  तेज गेंदबाज  खतरनाक साबित हो सकते हैं ।

मौके नहीं मिलने पर Kuldeep Yadav का छलका दर्द,  अपनी टीम पर लगाए  बड़े आरोप
 

Achievements of Gautam Gambhir from His Long Career That We Will Always Miss His Presence

मुंबई चाहता है  कि गेंद स्विंग करे और उनके पास ऐसे  गुणवत्ता वाले गेंदबाज  हैं जो उनके लिए फायदेमंद होगा।   गंभीर ने आगे कहा कि      उनके बल्लेबाज भी चाहते हैं कि गेंद बल्ले पर आए ।रोहित   और  हार्दिक  पांड्या जैसे खिलाडी़ चेपक में संघर्ष करते हैं।
Ayesha Mukherjee से तलाक के बाद  Shikhar Dhawan ने बेटे  जोरावर के साथ शेयर की ये मजेदार फोटो
 

Mumbai Indians ipl

गौतम गंभीर  का मानना है कि वे  अबु धाबी  या  दुबई में संघर्ष नहीं करेंगे । यही कारण है  कि मुझे लगता है कि मुंबई को फायदा मिलेगा। मुंबई इंडियंस आईपीएल की सफल टीम है।मुंबई इंडियंस ने रोहित  शर्मा की कप्तानी में अब तक सबसे ज्यादा पांच  बार खिताब जीता है।

IPL 2020: ‘It allows us to create some pressure on him’, Shane Bond explains what Mumbai Indians must do to stop the KL Rahul juggernaut

Share this story