Samachar Nama
×

CPL 2021 सेमीफाइनल में पहुंची ये टीमें, जानिए कब होंगे  मुकाबले 
 

im101-01-1-1

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।कैरेबियन प्रीमियर  लीग   का आठवां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर है  और  अब सेमीफाइनल के लिए  भी टीमें तय हो  गई हैं। सेमीफाइनल के  लिए जिन टीमों ने क्वालिफाई किया है उनमें ट्रेनबागो  नाइट राइडर्स, सेंट लुसिया किंग्स, गुयाना अमेजन   और सेंट किट्स  एंड नेविस  पैट्रियट्स ने समीफाइनल में प्रवेश किया है । बता  दें कि ट्रेनबागो , गुयाना , सेंट किट्स ने  10 मैचों में  से 6 जीतकर     12-12 अंक लेकर टॉप तीन में जगह बनाई है।

मौके नहीं मिलने पर Kuldeep Yadav का छलका दर्द,  अपनी टीम पर लगाए  बड़े आरोप
 

CPL 2021

वहीं सेंट लुसिया ने   10अंकों के साथ  चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल  में जगह पक्की की ।   जमैका थलावास  और बारबाडोस  रॉयल्स सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। अंक  तालिका में जमैका  10 मैचों में से चार जीत के साथ  5 वें स्थान पर रही, जबकि  बारबाडोस  3 जीत के साथ आखिरी पायदान पर रही । बता दें कि सीपीएल के लीग मुकाबलों में सभी टीमों के बीच  रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।

Virat Kohli और Ms Dhoni की कप्तानी में क्या है बड़ा अंतर, Ravindra Jadeja ने दिया ये जवाब 
 

Mikyle Louis CPL

अब सेमीफाइनल और फाइनल में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। सीपीएल 2021 के तहत पहला सेमीफाइनल   14 सितंबर  को ट्रिनबागो  और सेंट लुसिया  किंग्स के बीच होगा । यह मुकाबला  शाम साढ़े सात बजे से शुरु होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल गुयाना  और सेंट किट्स  के बीच पहला सेमीफाइनल समाप्त  होने के बाद रात  12 बजे से शुरु होगा ।

Ayesha Mukherjee से तलाक के बाद  Shikhar Dhawan ने बेटे  जोरावर के साथ शेयर की ये मजेदार फोटो
 

cpl 2-2

 इन दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच    15  अगस्त को खिताब के लिए भिड़ंत होगी।  कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली  ट्रिनबागो नाइट राइडर्स   मौजूदा चैंपियन है। अब उसने सेमीफाइनल  पहुंचकर एक   बार फिर ट्रॉफी के लिए दावेदारी कर दी है।

cpl  2021

Share this story