Samachar Nama
×

IPL 2021के  दूसरे फेज के शुरु होने  से पहले जानिए किसके सिर पर Orange और  Purple Cap

IPL 2021

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। कोरोना  वायरस की वजह से आईपीएल 2021 बीच में  ही स्थगित हो गया था। टूर्नामेंट के  अब बाकी बचे हुए  मैचों का आयोजन दूसरे फेज के तहत भी होने जा  रहा है। बता दें कि  पहले फेज के तहत  कई बल्लेबाजों  और गेंदबाजों का जलवा रहा था ।आईए जानते हैं कि पहले फेज  के तहत कौन से  सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और कौन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज  ।

T20 World Cup से पहले Virat Kohli बल्ले -बल्ले, विरोधी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी  
 

shikhar dhawan ipl-1-1

 ऑरेंज कैप -
आईपीएल के स्थगित होने  तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले  शिखर धवन   थे और उनके   सिर पर ही  ऑरेंज कैप थी । धवन ने   8 मैचों में  389 रन बनाए थे और  तीन अर्धशतक जड़े थे। शिखर धवन दूसरे  फेज में अपनी लय  जारी रखना चाहेंगे और ऑरेंज कैप को अपने  पास बरकरार  रखना चाहेंगे।

IPL 2021  MI के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे CSK के Sam Curran , सामने आई बड़ी वजह
 

kl rahul ipl-1-1

धवन के बाद केएल राहुल हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन  14 वें सीजन के तहत बनाए हैं। राहुल ने  7 मैचो में   331  रन बनाए हैं  और    4 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं  तीसरे नंबर पर फाफ डुप्लेसिस  जिन्होंने  7 मैचों में  4 अर्धशतक के साथ 320 रन बनाए हैं ।वहीं चौथे नंबर पर  पृथ्वी शॉ हैं जिन्होने  8 मैचों     3 अर्धशतक के साथ  308 रन बनाए ।  इसके अलावा  संजू सैमसन  सबसे ज्यादा रन बनाने के  मामले में पांचवें नंबर रहे हैं। उन्होंने  7 मैचों में एक अर्धशतक   के साथ 277 रन बनाए हैं।  

Anushka Sharma ने किया ऐसा नेक काम, Virat Kohli भी हुए फैन
 


Harshal Patel IPL--1
पर्पल  कैप -  
 आईपीएल 2021 के पहले फेज  के तहत  हर्षल पटेल  सबसे ज्यादा  विकेट  लेने वाले गेंदबाज  थे और उनके  सिर पर पर्पल कैप थी । हर्षल पटेल ने   7 मैचों में 17 विकेट लिए थे। वहीं आवेश खान ने       8 मैचों में   14 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर है, वहीं क्रिस मोरिस  7 मैचों में    14 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर रहे।राहुल चहर  7 मैचों में 11 विकेट लेकर 11 और  राशिद कान   7 मैचों मं  10 विकेट  लेकर पांचवें स्थान पर रहे।

IPL-1--11--1

Share this story